देवघर : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आम लोगों के घर-घर राशन पहुंचाने के लिए स्पेशल अभियान चलाने का निर्देश दिया था. इस क्रम में नवंबर माह की 24 तारीख की तिथि तय की गयी थी, जिस दिन जिले भर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कुल 974 पीडीएस दुकानों को एक साथ दिन के चार बजे तक खोल कर खाद्यान्न का वितरण किया जाना था.
इसके लिए जिले के प्रत्येक दुकान पर सरकारी व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी थी. डीसी के आदेश के बाद जिला आपूर्ति कार्यालय ने चार-पांच दिन पहले ही पत्र जारी कर सभी एमअो व डीलरों को निर्देश दिया था कि सरकारी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में दुकानों में लाभुकों को राशन का वितरण करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में तो पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में राशन का वितरण किया गया.