साहिबगंज/बरहरवा : मालदा रेलमंडल के साहिबगंज-पीरपैंती रेलखंड के बीच शुक्रवार को छह घंटे का मेगा ब्लॉक रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि पीरपैंती स्टेशन के बीच यार्ड रिमेडिंग के कारण कई ट्रेनों के रूट को बदल कर चलाया गया. इससे यात्रियों को घंटों स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा.
स्टेशन प्रबंधक एसके झा ने बताया कि रेलवे ट्रैक व यार्ड रिमेडिंग कार्य होने के कारण 13236 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को भागलपुर तक चलाया गया, 53042 जयनगर-हावड़ा पैसेंजर को किउल होकर चलाया गया. 53416 जमालपुर-कटवा पैसेंजर कहलगांव तक ही चला. 53403 रामपुर हाट गया पैसेंजर रामपुरहाट से चार घंटे विलंब से चली. 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल आठ घंटे विलंब से चली. 13429 आनंद बिहार एक्सप्रेस मालदा से पांच घंटे विलंब से चली,
13484 फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से चली. इधर बरहरवा में मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा-भागलपुर रेलखंड में पीरपैंती से कहलगांव के बीच मेगा ब्लॉक रहने के कारण शुक्रवार को अप एंड डाउन की सभी ट्रेनें रद्द रही. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक वाइपी सिंह ने कहा कि पीरपैंती से कहलगांव के बीच मेगा ब्लॉक लिया गया है. जिस कारण ट्रेनों का आवागमन रोका गया. इस वजह से प्रात: 8 से संध्या 4 बजे तक अप एंड डाउन की सभी ट्रेनें रद्द रही. जिससे यात्रियों को स्टेशन में परेशानियों का सामना पड़ा.