नयी दिल्ली: राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक (एनपीपीए) ने 51 आवश्यक दवा फार्मूलेशन के दाम तय किये हैं. इनमें कैंसर, दर्द, दिल और त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में काम आने वाली दवाएं शामिल हैं. नियामक के इस फैसले से देश के आमलोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि महंगीदवा खरीदना गरीबों के लिए ही नहींउच्च मध्य वर्ग लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाती है.
दवा मूल्य नियामक इन दवाओं के दाम में छह से 53 प्रतिशत तक कम किये गये हैं. अलग से जारी अधिसूचना में नियामक ने कहा है कि उसने 13 फार्मूलेशन के अधिकतम दाम अधिसूचित कर दिये हैं जबकि 15 अन्य दवाओं के दाम में यह संशोधन किया जा रहा है.
एनपीपीए ने कहा कि कहा कि 23 आवश्यक दवाओं की खुदरा कीमतों को भी अधिसूचित किया गया है. जिन दवाओं के दामों का अधिकतम मूल्य तय किया गया है उनमें कोलोन या रेक्टल कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा ओक्सालिप्लेटिन (इंजेक्शन 100 एमजी), जापानी बुखार के इलाज में काम आने वाली दवा और मीजल्स रुबेला वैक्सीन शामिल हैं.