12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलिंपिक मेडल के लिए होगा प्रतिभाओं का चयन

बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड राज्य स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के बैनर तले 15 खेल में प्रतिभाशाली बच्चों के चयन से संबंधित बैठक कार्यालय कक्ष में हुई. डीसी ने कहा : आठ से 17 दिसंबर के बीच जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग दिवस पर जेएसएसपीएस द्वारा चयन […]

बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड राज्य स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के बैनर तले 15 खेल में प्रतिभाशाली बच्चों के चयन से संबंधित बैठक कार्यालय कक्ष में हुई. डीसी ने कहा : आठ से 17 दिसंबर के बीच जिले के सभी प्रखंडों में अलग-अलग दिवस पर जेएसएसपीएस द्वारा चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी.

इसके लिए उन्होंने खेल पदाधिकारी नीरज सिंह को सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. कहा : बोकारो जिला से प्रतिभा ट्रायल के दौरान लगभग 45,000 बच्चे शामिल होंगे. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया गया है. बताते चलें कि जेएसएसपीएस सीसीएल व झारखंड सरकार की संयुक्त इकाई है जो राज्य के विभिन्न जिलों में ट्रायल लेकर भविष्य में ओलंपिक मेडल के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चुन रही है. चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर की चयन प्रक्रिया से भी गुजरेगें व अंतिम रूप से चयनित होने पर खिलाड़ियों को मेगा स्पोर्टस कॉम्लेक्स होटवार, रांची स्थित खेल एकादमी में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा व ओलंपिक खेल के लिए तैयार किया जायेगा. बैठक में प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक बीना कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, जिला एथेलेटिक्स खेल संघ के अध्यक्ष भरत यादव, जेएसएसपीएस के कमांडर विक्रांत सहित अन्य उपस्थित थे.

सारा खर्च उठायेगी सरकार
चयनित प्रतिभाओं को 12वीं कक्षा तक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी. प्रतिमाह 500 रुपये छात्रवृत्ति, मुफ्त आवासन, पौष्टिक भोजन, खेल किट, स्कूल यूनिफार्म , किताब-कॉपी , ब्लेजर व एक लाख रुपये का ग्रुप इंश्योरेंस किया जायेगा. चयन प्रक्रिया में आठ से 12 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं शामिल किये जायेंगे.
15 खेलों में होगा चयन
15 खेल में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाना है. इसमें एथेलेटिक्स, ताइक्वांडो, कुश्ती, तीरंदाजी, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, शूटिंग, भारोत्तोलन, जूडो, तैराकी, हॉकी, साइकिलिंग, ड्राइविंग व बॉक्सिंग शामिल है.
कब-कहां होगी प्रक्रिया
डीसी के अनुसार आठ दिसंबर को चंदनकियारी के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में, नौ दिसंबर को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम बोकारो में, 10 दिसंबर को प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार में, 11 दिसंबर को सीसीएल फुटबॉल ग्राउंड बी एण्ड के में, 12 दिसंबर को कथारा सीसीएल ग्राउंड में, 13 दिसंबर को डीवीसी फुटबॉल ग्राउंड में, 14 दिसंबर को भूषण हाई स्कूल मैदान नावाडीह में, 15 दिसंबर डीवीसी ग्राउंड चन्द्रपुरा में, 16 दिसंबर को कसमार कॉलेज ग्राउंड, कसमार में 17 दिसंबर को सीसीएल ग्राउंड, स्वांग गोमिया में प्रतिभा चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी. जरीडीह प्रखंड के बच्चे कसमार, पेटरवार एवं बेरमों तीनों जगह सुविधानुसार भाग ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें