इसको लेकर आज कोल इंडिया मुख्यालय सहित सभी आनुषंगी कंपनियों में आंदोलनात्मक कार्यक्रम हुए. गुरुवार को कोयला भवन के बेसमेंट में इ-वन से इ-फाइव तक के अधिकारी एकत्रित हुए. सभी बांहों में काली पट्टी लगाये हुए थे.
उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. आंदोलनरत अधिकारी महारत्न कंपनियों की तर्ज पर वेतन व अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. कोल इंडिया प्रबंधन 25 नवंबर को इस मामले में कोई निर्णय ले सकता है. इसको लेकर सोशल साइटों पर भी कोयला अधिकारी अभियान चला रहे हैं. कोयला मंत्री एवं कोयला मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट भी किये जा रहे हैं.