13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा

जमशेदपुर: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी सीओएम ने ट्रेनों के समय व विस्तार का आदेश जारी किया है. इन ट्रेनों में टाटा-कांचीगुड़ा साप्ताहिक ट्रेन, संतरागाछी-पुणे एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल और शालीमार – जयपुर ट्रेन शामिल है. पहले इन ट्रेनों को नवंबर […]

जमशेदपुर: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तीन स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी सीओएम ने ट्रेनों के समय व विस्तार का आदेश जारी किया है. इन ट्रेनों में टाटा-कांचीगुड़ा साप्ताहिक ट्रेन, संतरागाछी-पुणे एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल और शालीमार – जयपुर ट्रेन शामिल है. पहले इन ट्रेनों को नवंबर तक ही चलाया जाना था, लेकिन अब ये ट्रेन आगे भी चलेंगी.
30 जनवरी तक चलेगी टाटा-कांचीगुड़ा साप्ताहिक ट्रेन : अब टाटा-कांचीगुड़ा साप्तहिक ट्रेन 30 जनवरी 2018 तक चलेगी. पहले इस ट्रेन को 28 नवंबर तक ही चलाया जाना था, 18 कोचों वाली इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी, सात स्लीपर कोच , छह जनरल कोच और दो गार्ड कोच हैं. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को टाटानगर से खुलती है और गुरुवार की सुबह पांच बजे काचीगोड़ा स्टेशन पहुंचती है. काचीगोड़ा से ट्रेन प्रत्येक सोमवार खुलती है और मंगलवार शाम टाटानगर पहुंचती है.
26 फरवरी तक चलेगी संतरागाछी-पुणे स्पेशल: संतरागाछी-पुणे एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल का फेरा बढ़ाया गया है. ट्रेन 26 फरवरी 2018 तक चलेगी.
28 फरवरी तक चलेगी शालीमार-जयपुर. शालीमार-जयपुर अब 28 फरवरी 2018 तक चलेगी. पहले चार दिसंबर तक ट्रेन को चलाया जाना था. शालीमार-जयपुर साप्ताहिक ट्रेन शालीमार से हर सोमवार को 10:20 बजे खुलेगी और बुधवार की सुबह 06.35 बजे जयपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन हर बुधवार को 12:45 बजे जयपुर से खुलेगी और अगले दिन 11:20 बजे शालीमार पहुंचेगी.
14 जनवरी को राजस्थान जायेंगे रेल कर्मी. टाटानगर और चक्रधरपुर के रेलकर्मी 14 जनवरी को राजस्थान के विभिन्न शहरों के यात्रा पर जायेंगे. रेलवे यात्रा का खर्च वहन करेगी.
सात घंटे लेट से टाटा पहुंची जम्मूतवी. गुरुवार को जम्मूतवी-टाटा सात घंटे लेट से टाटानगर पहुंची. ट्रेन का सुबह 10:20 बजे टाटानगर पहुंचने का समय है, जबकि ट्रेन शाम 5 बजे टाटानगर पहुंची. जबकि छपरा-टाटा चार घंटे लेट से टाटा पहुंची.
26 को टाटा आयेंगे डीआरएम. चक्रधरपुर डीआरएम छत्रसाल सिंह रविवार को टाटानगर आ रहे हैं. टाटा में वे क्रिकेट मुकाबला में भाग लेंगे. डीआरएम 11 और टाटानगर टीम के बीच क्रिकेट मैच मुकाबला होना है.
26 को टाटा में चलेगा स्पेशल टिकट जांच. 26 नवंबर को टाटानगर में स्पेशल टिकट जांच अभियान चलेगा. राजस्व वसूली के लिए इन दिनों हर सप्ताह विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें