21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर पास 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवकों को मिलेगा एक हजार रुपये सहायता भत्ता

दो वर्षों तक मिलेगा यह भत्ता, नप में आयोजित बैठक में एसएचजी कर्मियों को दी गयी जानकारी एसएचजी कर्मी व टैक्स कलेक्टरों को वार्डों में जाकर ऐसे युवा व युवतियों को चिह्नित करने की दी गयी जिम्मेदारी इसके अलावा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्य योजना, कुशल युवा योजना की भी दी गयी जानकारी अररिया : मुख्यमंत्री […]

दो वर्षों तक मिलेगा यह भत्ता, नप में आयोजित बैठक में एसएचजी कर्मियों को दी गयी जानकारी

एसएचजी कर्मी व टैक्स कलेक्टरों को वार्डों में जाकर ऐसे युवा व युवतियों को चिह्नित करने की दी गयी जिम्मेदारी
इसके अलावा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्य योजना, कुशल युवा योजना की भी दी गयी जानकारी
अररिया : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष के इंटर पास युवा व युवतियों को दो वर्षों तक एक हजार रुपये सहायता भत्ता देने की योजना है. लेकिन यह अब तक प्रभावी रूप नहीं ले पाया है. इसके लिए जागरूकता व जानकारी का अभाव बताया जा रहा है. इसी सिलसिले में गुरुवार को डीआरसीसी के प्रबंधक रविशंकर प्रसाद ने मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक कर नप क्षेत्र के एसएचजी कर्मियों को आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इंटर पास युवा-युवती जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर ऑनलाइन निबंधन कर यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदकों को एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से 19 माह तक भत्ता दिया जायेगा. अगले पांच माह तक के लिए राशि रोक दी जायेगी. इसके बाद श्रम संसाधन विभाग के कुशल युवा कार्यक्रम के तहत इन्हें तीन माह 240 घंटों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. यहां वे बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इसके बाद अगले पांच माह तक उन्हें पांच हजार रुपये दिया जायेगा. इसी प्रकार से कुशल योजना के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उद्देश्य से भी 10वीं पास 15-20 वर्ष के बच्चे व इंटर पास 20-25 वर्ष के बच्चे डीआरसीसी में आवेदन कर नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 04 लाख रुपये तक का सब्सिडी ऋण शिक्षा कार्य के लिए ऋण के रूप में लिया जा सकता है. उन्होंने एसचजी के कर्मियों व टैक्स कलेक्टर को अपने क्षेत्रों में जाकर ऐसे लोगों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय के पहल पर यह निर्णय लिया गया कि अगर वार्डों में 20 से 25 ऐसे युवा मिलते हैं तो उनका ऑनलाइन निबंधन नगर परिषद में कराया जाये. इस पर निबंधन विभाग के प्रबंधक ने अपनी सहमति प्रकट की. मौके पर एनयूएलएम के नीरज कुमार, लेखापाल चंदन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि मो मुजाहिद, टैक्स कलेक्टर संजय पासवान, मो तबारक, नौशाद अंसारी, जितेंद्र ठाकुर, अनंत ठाकुर, मुजफ्फर आलम के अलावा एसएचजी की महिला कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें