21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : डेंगू पर चर्चा की मांग पर विधानसभा में मच्छरदानी लेकर प्रदर्शन, कागज फाड़े

कोलकाता: डेंगू पर विधानसभा में चर्चा की मांग को लेकर गुरुवार को विधानसभा में कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस व वाममोर्चा के सदस्य विधानसभा में हाथ में मच्छरदानी और मच्छर लेकर प्रदर्शन किया और विधानसभा की कार्यवाही से वाकआउट किया. कांग्रेस व वाम मोर्चा के विधायकों के प्रदर्शन के मद्देनजर […]

कोलकाता: डेंगू पर विधानसभा में चर्चा की मांग को लेकर गुरुवार को विधानसभा में कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस व वाममोर्चा के सदस्य विधानसभा में हाथ में मच्छरदानी और मच्छर लेकर प्रदर्शन किया और विधानसभा की कार्यवाही से वाकआउट किया. कांग्रेस व वाम मोर्चा के विधायकों के प्रदर्शन के मद्देनजर विधानसभा की कार्यवाही बाधित हुई.

गुरुवार की सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने डेंगू के मुद्दे पर निंदा प्रस्ताव दिया, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने प्रश्नोत्तर काल के बाद इस मुद्दे पर विचार का आश्वासन देते हुए निंदा प्रस्ताव पर चर्चा के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निंदा प्रस्ताव पर चर्चा का प्रस्ताव खारिज करने के बाद विरोधी दल के विधायकों ने विधानसभा के बेल में उतर गये और शोरगुल मचाना शुरू कर दिया.

इस बीच, डेंगू पर चर्चा के लिए नियम 319 के तहत श्री मन्नान ने नोटिस जमा दिया, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मानने से इनकार कर दिया. उसके बाद कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायक और भी उग्र हो गये और बेल में उतर कर कागज फाड़ कर उछालने गये. इस बीच विधानसभा परिसर में कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायक हाथ में मच्छरदानी व मच्छर का प्रतीकचिह्न व लार्वा लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसी हंगामे के बीच राज्य की स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विरोध प्रदर्शन के बीच डेंगू को लेकर बयान दिया. श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि डेंगू से सरकारी अस्पतालों में 22 लोगों की तथा निजी अस्पतालों में 23 लोगों की मौत हुई है.

राज्य में कुल एक लाख, 74 हजार 417 लोगों की रक्त की जांच की गयी. इसमें से 28637 लोगों को डेंगू पॉजिटिव मिला है. मुख्यमंत्री ने डेंगू को लेकर कई बैठकें की हैं. वह प्रत्येक समय इस विषय पर जानकारी लेते रहती हैं, लेकिन विरोधी दल केवल डेंगू को लेकर विभ्रांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. शुक्रवार को हाईकोर्ट में राज्य सरकार अपना पक्ष रखेगी. श्री मन्नान ने कहा कि जब तक नियम 319 के तहत डेंगू के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा नहीं होती है. वे लोग अधिवेशन चलने नहीं देंगे. इस मुद्दे को लेकर विधानसभा के भोजनावकाश के बाद ही कार्यवाही का कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायकों ने बॉयकॉट किया, हालांकि शुक्रवार को कांग्रेस व वाममोर्चा के विधायक विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.

श्री मन्नान नेआरोप लगाया कि अध्यक्ष ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री को एकतरफा रूप से वक्तव्य रखने दिया. चर्चा की अनुमति नहीं देकर विरोधी दल के सदस्यों के अधिकारों का हनन किया गया. दूसरी ओर, माकपा के विधायक तन्मय भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि जब तक डेंगू के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा नहीं होती है. उन लोगों का बहिष्कार जारी रहेगा. उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार शराब पीने से होने वाली मौत पर मुआवजा देती है. ऐसी स्थिति में डेंगू से जिन लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार उन्हें भी मुआवजा दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें