25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा नेता निमाईचंद्र लोहार का निधन, निकला शोक जुलूस

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा माधव माठ निवासी माकपा के जननेता निमाईचंद्र लोहार(67) का बुधवार को निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमार थे. प्रातः निवास स्थल पर उन्होंने अंतिम सांस ली. खबर के प्रकाश में आने के बाद से ही माकपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई. पानागढ़ बाजार स्थित […]

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा माधव माठ निवासी माकपा के जननेता निमाईचंद्र लोहार(67) का बुधवार को निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमार थे. प्रातः निवास स्थल पर उन्होंने अंतिम सांस ली. खबर के प्रकाश में आने के बाद से ही माकपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई.
पानागढ़ बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में माकपा कांकसा जोनल सचिव तथा जिला पार्टी सदस्य आलोक भट्टाचार्य ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर तथा पार्टी का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. विभिन्न जन संगठन के सदस्यों ने भी कॉमरेड निमाई लोहार के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी कार्यालय से कॉमरेड निमाई लोहार के पार्थिव शरीर को लेकर शोक जुलूस निकाला गया. जुलूस में पार्टी का झंडा झुका हुआ रहा. शोक जुलूस पानागढ़ बाजार की परिक्रमा करते हुए रनडीहा मोड़ काली मंदिर स्थित श्मशान घाट पहुचा. वहां उन्हें अंतिम विदाई दी गयी. निमाई लोहार के परिवार में उनके तीन पुत्र हैं.
माकपा नेता आलोक भट्टाचार्य ने निमाई लोहार के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि अंतिम समय तक वे पार्टी लाइन पर चलते रहे. जिला माकपा नेता वीरेश मंडल ने निमाई लोहार के निधन पर शोक जताते हुये कहा कि वे वास्तविक रूप में एक जननेता थे. मानव सेवा को धर्म मानते थे. मृदुभाषी, सरल स्वभाव के वे व्यक्ति थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें