मोतिहारी : बेहोशी का हालत में पड़ी एक युवती को देखने के लिए डीएम रमण कुमार की पत्नी बुधवार को सदर पहुंची. इस संबंध में डीएस से पूछताछ की. गौरतलब हो कि मंगलवार की सुबह डीएम की पत्नी निजी सवारी से अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी. एनएच 28 पर बेहोशी की हालत में एक युवती नजर पड़ी.
उन्होंने इसकी सूचना डीएम को दी. डीएम ने छतौनी थाना को फोन कर इसकी सूचना दी. छतौनी थाना के उक्त युवती को सदर अस्पताल भर्ती कराया. बाद में महिला थाना की देखरेख में उसका इलाज चलने लगा. डीएस मनोज कुमार ने बताया कि पहले से ठीक है. पीड़िता का पेशाब, ब्लड, अल्ट्रासाउंड आदि की जांच कराया गया. सभी नॉर्मल है. धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है. बहरहाल बरामद युवती अभी भी बेहोश की हालत में सदर अस्पताल में महिला सर्जिकल वार्ड में है.