नाथनगर : प्रखंड क्षेत्र के गौराचकी पंचायत स्थित बेलगच्छी में इंदिरा आवास योजना में फर्जीवाड़े की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया. डीडीसी ने खबर पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को नाथनगर बीडीओ को तलब किया. इसके बाद सही लाभुक होने का दावा करनेवाले सुनील दास, धर्मेंद्र दास और पूनम देवी के घर मामले की जांच करने आवास सुपरवाइजर राज आर्यन और अकाउंटेंट नीतीश कुमार पहुंचे. पीडितों ने जांच दल के सामने अपनी सारी बात रखी.
सूत्रों की मानें तो जांच दल ने प्रभात खबर की खबर के आधार पर जांच की जिसमें मामले को सही पाया. इसके अलावा आवास योजना विभाग को प्रभात खबर ने गड़बड़ी होने का सबूत उपलब्ध कराया था जिसकी तमाम बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल की गयी. जांच दल ने भी माना कि सही लाभुक होने का दावा करनेवाले व्यक्ति ही असली लाभार्थी हैं और इनके बदले दूसरे को लाभ दे दिया गया है. जांच टीम ने बताया कि उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट डीडीसी को सौंप दी है. उनके दिशा-निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अगली कार्रवाई के रूप में फर्जी लाभुकों से उठायी गयी राशि की रिकवरी होगी और दोषी कर्मचारियों पर गाज गिरेगी.