चाईबासा : समाहरणालय सभागार में बुधवार को उप विकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने फोकस एरिया में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. जिसमें, बंदगांव, आनंदपुर, मनोहरपुर, नोवामुंडी व गोइलकेरा के 42 गांवों में चल रहे विकास कार्यों की बारी-बारी से संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. परती भूमि विकास योजना के तहत 500 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि देने की जानकारी दी गयी.
समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने जेएसएलपीएस के डीपीएम से स्वयंसेवी संस्थाओं को बैंक लिंकेज से जोड़े जाने की जानकारी मांगी. डीपीएम जानकारी नहीं दे सकें. काफी कम संख्या में बैंक लिंकेज होने के कारण डीपीएम को कड़ी फटकार मिली. डीडीसी ने डीपीएम पर कार्रवाई के लिए विभाग के सचिव को लिखने तक की बात कह दी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेश समाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अभियंता आदि उपस्थित थे