झाझा : प्रखंड के अलकजरा गांव स्थित व्यापार मंडल की गोदाम में बने कार्यालय सभागार में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर वित्तीय वर्ष 2017-18 के धान अधिप्राप्ति हेतु विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर मौजूद प्रखंड सहकारिता अधिकारी उदय हांसदा ने बताया कि प्रत्येक किसानों को पंजीयन कराना है, तभी उन्हें धान बिक्री करने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि पुराने किसान जो अपना पंजीयन करा चुके हैं,
उन्हें सिर्फ आधार से जोड़ना है. जबकि नये कृषकों को आधार संख्या के साथ ही पंजीयन मान्य होगा. उन्होंने बताया कि अलकजरा स्थित चावल मिलर को जल्दी ही शुरू किया जायेगा, इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गयी है. व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने बताया कि धान अधिप्राप्ति की तिथि जल्द ही घोषित किया जायेगा ताकि अन्य कृषक अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सके. उन्होंने बताया कि कितने नमी तक के धान को व्यापार मंडल द्वारा खरीदा जा सकेगा इसका निर्णय अभी नहीं हो पाया है. मौके परमानंद यादव, संजय कुमार यादव, धर्मदेव यादव, बच्चू यादव, भागवत साह समेत कई लोग मौजूद थे.