20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 17 को रन फॉर बिहार, नेता से अभिनेता तक होंगे शामिल

हाफ मैराथन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने की बैठक पटना : पटना में 17 दिसंबर को रन फॉर बिहार मैराथन का आयोजन होगा. इस मैराथन में नेता से लेकर अभिनेता तक भाग लेंगे. यह मैराथन गांधी मैदान से बेली रोड होते हुए राजा बाजार फ्लाईओवर तक जायेगी और फिर वापस लौटेगी. इसके लिए […]

हाफ मैराथन को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने की बैठक
पटना : पटना में 17 दिसंबर को रन फॉर बिहार मैराथन का आयोजन होगा. इस मैराथन में नेता से लेकर अभिनेता तक भाग लेंगे. यह मैराथन गांधी मैदान से बेली रोड होते हुए राजा बाजार फ्लाईओवर तक जायेगी और फिर वापस लौटेगी.
इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधायक, सरकारी कर्मी व अभिनेता मनोज वाजपेयी, मनोज तिवारी, डायरेक्टर प्रकाश झा, सुपर 30 के डायरेक्टर आनंद कुमार एवं ऐसे लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, जो बिहार के रहने वाले हैं और वह देश-विदेश में रह रहे हैं. मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
ये बातें बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने मैराथन की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले पहले मैराथन में 10 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे. इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती होगी. मैराथन के प्रचार-प्रसार के लिए 29 नवंबर को धावक धर्मेंद्र नालंदा विवि से गांधी मैदान तक 101 किलोमीटर की दौड़ लगायेंगे. बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, आइजी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
तीन तरह की दौड़ होगी : आयुक्त ने बताया कि मैराथन में तीन तरह की दौड़ होगी, जिसे 21.2 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 4 किलोमीटर में बांटा गया है जिसे अलग-अलग समय में आगे बढ़ाया जायेगा. इसके लिए इस एरिया को चार जोन में बांटा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें