20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : दो संदिग्ध कश्मीरी हिरासत में, आतंकी गतिविधियों को लेकर शक

कोडरमा : जिला पुलिस ने बुधवार को कश्मीर से आए दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. दोनों युवकों में एक की पहचान अनंतनाग जिला के कंवारी निवासी मो. शाबिर पिता सूफी व शेरगुल निवासी खुर्शीद पिता मो. अब्दुलाल के रूप में […]

कोडरमा : जिला पुलिस ने बुधवार को कश्मीर से आए दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. दोनों युवकों में एक की पहचान अनंतनाग जिला के कंवारी निवासी मो. शाबिर पिता सूफी व शेरगुल निवासी खुर्शीद पिता मो. अब्दुलाल के रूप में की गयी है.

दोनों संदिग्ध युवा राज्य के सबसे महत्वपूर्ण व सुरक्षा के लिहाज से चाक चौबंद माने जाने वाले सैनिक स्कूल तिलैया की चाहरदीवारी फांद अनधिकृत रूप से प्रवेश किये थे. स्कूल प्रबंधन ने शक होने पर दोनों युवकों को पकड़ा और इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय तिलैया डैम ओपी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. सुबह में हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गोपनीय रखा. दिनभर पुलिस पदाधिकारी हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ करते रहे. आशंका है कि आतंकी गतिविधियों को लेकर कहीं ये इस जगह तो नहीं आये थे.

हालांकि, शुरुआती पूछताछ में इस तरह की बात सामने नहीं आई है, पर पूछताछ के दौरान युवाओं के द्वारा दिए जा रहे जवाब से पुलिस पदाधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में युवाओं ने बताया है कि वे कश्मीर से ठंड में चादर की बिक्री करने के लिए आए हैं. हालांकि, सैनिक स्कूल के अंदर चाहरदीवारी फांद कर अंदर आने के
सवाल पर ये ठोस जवाब नहीं दे पाये.
युवाओं का कहना था कि पिछले कुछ दिन से इसी तरह दीवार फांद कर अंदर प्रवेश करते थे. बुधवार सुबह को जब उन्होंने स्कूल परिसर में प्रवेश किया तो बाहरी तत्व देख कर रजिस्टार शिशिर कुमार ने दोनों से पूछताछ की. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा व अन्य पदाधिकारी खुद नजर रख रहे हैं. प्रभात खबर से बातचीत में एसपी एसके झा ने सिर्फ इतना कहा कि संदेह होने पर युवकों को हिरासत में लिया गया है. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
* खुफिया एजेंसी भी कर रही पूछताछ
हिरासत में लिए गए संदिग्ध युवकों से पूछताछ में पुलिस खुफिया एजेंसी का भी सहारा ले रही है. एसपी के अनुरोध पर बुधवार देर शाम खुफिया एजेंसी से जुड़े लोग भी तिलैया डैम पहुंचे. खुफिया एजेंसी के पदाधिकारियों नेयुवाओं से पूछताछ की. इस दौरान युवकों ने पहले जहां खुद को तिलैया में ठहरने की बात कही, वहीं बाद में धनबाद में ग्रुप के साथ ठहरने की जानकारी दी है. यही नहीं दोनों युवकों में से एक के द्वारा कोई पहचान पत्र भीप्रस्तुत नहीं किया गया है. ऐसे में पुलिस की शंका गहरा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें