9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना आ रही महिला डॉक्टर फ्लाइट लेट होने पर केंद्रीय मंत्री अल्फांसो पर भड़कीं, देखें वीडियो

इंफाल : एक ओर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी वीआइपी कल्चर खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक महिला डॉक्टर की फ्लाइट आज इंफाल में लेट हो गयी. उनकी फ्लाइट केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फांसो को मिले वीवीआइपी ट्रिटमेंट के कारण विलंब हुई. इसके बाद महिला डॉक्टर काफी नाराज हो […]

इंफाल : एक ओर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी वीआइपी कल्चर खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक महिला डॉक्टर की फ्लाइट आज इंफाल में लेट हो गयी. उनकी फ्लाइट केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फांसो को मिले वीवीआइपी ट्रिटमेंट के कारण विलंब हुई. इसके बाद महिला डॉक्टर काफी नाराज हो गयीं और उन्होंने मंत्री अल्फांसो के सामने इस पर गहरी नाराजगी जतायी और कहा कि वे एक डॉक्टर हैं और ऐसा क्यों हो रहा है. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मंत्री अल्फांसो ने स्वीकार किया कि यह ठीक नहीं है और उन्होंने उक्त महिला डॉक्टर को समझाने की कोशिश की. महिला डॉक्टर ने मंत्री से कहा कि वे लिखित में दें कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में विस्तृत रूप से लिख कर दें. उक्त महिला डॉक्टर का कहना था कि विमान का शिड्यूल समय 2.45 बजे था और उन्हें इस संबंध में लोगों को बता रखा था कि वे आ रही हैं.

केंद्रीय मंत्री अल्फांसो ने डॉक्टर से कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि उनके लिए दूसरे विमान को विलंब किया जा रहा है. महिला डाॅक्टर ने इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा समझाने की कोशिश किये जाने पर नाराजगी जतायी और कहा कि वे इस मामले में मंत्री से बात कर रही हैं.

इस संबंध में इंफाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा है ककलमंगलवारको कोई फ्लाइटडायवर्ट या कैंसल नहीं की गयी,लेकिन राष्ट्रपति के विमान के कारण तीनफ्लाइटदो घंटे विलंब हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें