25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजरबंदी से आजाद हुआ आतंकी हाफिज सईद, बढ़ सकती है पाकिस्तान की मुश्किलें

लाहौर : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा का सरगना आतंकी हाफिज सईद अब पाकिस्तान में खुलेआम घूमेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि पाक के पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने नजरबंदी से रिहाई का आदेश दिया है. वह जनवरी से नजरबंद था. नजरबंदी की मियाद को तीन महीने बढ़ाने के सरकार के आग्रह को खारिज […]

लाहौर : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा का सरगना आतंकी हाफिज सईद अब पाकिस्तान में खुलेआम घूमेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि पाक के पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने नजरबंदी से रिहाई का आदेश दिया है. वह जनवरी से नजरबंद था. नजरबंदी की मियाद को तीन महीने बढ़ाने के सरकार के आग्रह को खारिज करते हुए बोर्ड ने आज सईद की रिहाई का आदेश दिया.

बोर्ड ने कहा, अगर जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद किसी अन्य मामले में वांछित नहीं है तो उसकी रिहाई का आदेश दिया जाता है. पिछले महीने बोर्ड ने सईद की हिरासत 30 दिनों के लिए बढ़ाने की इजाजत दी थी और यह मियाद इस सप्ताह पूरी हो जाएगी. बोर्ड के आदेश के बाद सईद की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है.

* बढ़ सकती है पाकिस्‍तान की मुश्किलें

हाफिज सईद की रिहाई से पाकिस्‍तान की मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी रिहाई से अंतरराष्ट्रीय समुदाय में गलत संदेश जा सकता है. न्यायिक समीक्षा बोर्ड के समक्ष पंजाब प्रान्त की सरकार ने भी दलील दी थी कि सईद की रिहाई से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पाकिस्तान की छवि खराब हो सकती है. सरकार ने यह भी कहा था कि हाफिज की रिहाई से नाराज होकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान पर कई तरह की पाबंदी लगा सकता है.

* 31 जनवरी से नजरबंद है हाफिज सईद

गौरतलब हो कि इस साल 31 जनवरी को सईद और चार साथियों अब्दुल्ला उबैद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद और काजी कासिफ हुसैन को पंजाब की सरकार ने आतंकवाद विरोधी कानून-1997 और आतंकवाद विरोधी कानून की चौथी अनुसूची के तहत 90 दिनों के लिए नजरबंद किया था.

सईद के चार साथियों को अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में रिहा कर दिया गया था. अमेरिका ने सईद पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित कर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें