बलिया : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में एक मुस्लिम महिला का बुर्का कथित तौर पर पुलिस के दबाव में उतरवाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने आज बताया कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी. जांच सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उधर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने भी मामले की विभागीय जांच के आदेश दिये हैं.
कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित वीडियो उन्हें प्राप्त हुआ है. इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक को जांच करने के लिये उन्होंने निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कल बलिया में स्थानीय निकाय चुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. चुनावी सभा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सायरा नामक एक मुस्लिम महिला का बुर्का सरेआम उतरवाया जा रहा है. सायरा का कहना है कि उसे महिला पुलिसकर्मियों ने बुर्का उतारने को कहा, जिसका पालन करते हुए उसने बुर्का उतार दिया.
#WATCH: Woman asked by police to remove Burqa during CM Yogi Adityanath's rally in #UttarPradesh's Ballia, yesterday. pic.twitter.com/CgkQWUnXlC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 22, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला पुलिस ने सभा में बैठी इस महिला पर पहले तो बुर्का हटाने के लिए दबाव बनाया और बाद में जब उसने सर पर दुप्पटे को रखा तो वो भी हटवा दिया. महिला पुलिस ने उस पर तब तक दबाव बनाया जब तक उसने बुर्का उतार नहीं दिया. इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे बुर्का अपने पास रखने को दे दिया, लेकिन इसी बीच वहां पहुंचे एक पुरुष पुलिसकर्मी ने बुर्का जब्त कर लिया. मामला सामने आने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस घटना की आलोचनी की है.
यह भी पढ़ें-
UP निकाय चुनाव : CM योगी, नृत्यगोपाल दास समेत केंद्र व प्रदेश के कई मंत्रियों ने डाला वोट