16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL: दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रही CSK कैसे कर सकती है टॉप 5 खिलाड़ियों को रिटेन?

मुंबई : दो साल का प्रतिबंध झेल चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल के नये सीजन में कैसे अपने टॉप के पांच खिलाड़ियों को ‘रिटेन’ कर सकती है? यह सवाल कल आयोजित आईपीएल गवर्निंग कौसिंल की मीटिंग में विवाद का मुख्य कारण बना. इंडियन प्रीमियर लीग की टॉप की पांच टीमें यह चाहती हैं कि […]


मुंबई :
दो साल का प्रतिबंध झेल चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल के नये सीजन में कैसे अपने टॉप के पांच खिलाड़ियों को ‘रिटेन’ कर सकती है? यह सवाल कल आयोजित आईपीएल गवर्निंग कौसिंल की मीटिंग में विवाद का मुख्य कारण बना.

इंडियन प्रीमियर लीग की टॉप की पांच टीमें यह चाहती हैं कि उन्हें अपनी वर्तमान टीम में से पांच खिलाड़ियों को ‘रिटेन’ करने का मौका मिले. ऐसा चाहने वाली टीमों में वर्तमान चैंपियन मुंबई इंडियंस भी शामिल हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स ‘रिटेन’पॉलिसी के खिलाफ है. मुंबई बंगलुरू, हैदराबाद और चेन्नई की टीम यह चाहती है कि उन्हें पांच खिलाड़ियों को ‘रिटेन’करने का अवसर तो मिले ही, उन्हें दो मैच कार्ड भी मिले, जिसके जरिये वे नीलामी के दौरान खिलाड़ियों को कम या ऊंची कीमत पर खरीद सकें.
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की मांग है कि उसे दो मैच कार्ड मिले, ताकि वह अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन कर सके और उसका फैन बेस बना रहे. गौरतलब है कि कल 21 नवंबर को आईपीएल गवर्निंग कौंसिल की बैठक थी, लेकिन टीमें रिटेन पॉलिसी को लेकर एकमत नहीं हो पायी. प्रशासकीय कमेटी ने सभी टीमों की बातों को ध्यान से सुना है और कहा है कि आईपीएल गवर्निंग कौंसिल से इस बारे में बात होगी. हालांकि रिटेन पॉलिसी पर अभी कुछ निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि रिटेन पॉलिसी जारी रहेगी.
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर भी आयी है कि केकेआर ने इस बात पर सवाल उठाया है कि सीएसके किस तरह अपने टॉप के खिलाड़ियों मसलन महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और ड्‌वेन ब्रावो को रिटेन कर सकती है. गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के इस सीजन से वापसी करेगी. मैच फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपर किंग्स दो साल का प्रतिबंध झेल रही थी.
हालांकि लोढ़ा कमेटी ने इस बारे में कोई निर्देश नहीं दिया है कि प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रही टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी या फिर नीलामी में जायेंगी. दिलचस्प तथ्य यह है कि प्रतिबंध झेलने वाली दूसरी टीम राजस्थान रॉयल्स इन तमाम परेशानियों से प्रभावित नहीं हैं क्योंकि वह आईपीएल के नये सीजन में नयी शुरूआती करेगी.
बैठक में सैलरी कैप और इस सीजन में कितनी टीमें भाग लेंगी, इसपर भी चर्चा हुई. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि इस सीजन में आठ की जगह दस टीमों के साथ आईपीएल का आयोजन किया जाना चाहिए. वहीं एक अन्य रोचक विचार भी सामने आया है, जिसके अनुसार महिलाओं की चार टीमें आईपीएल प्लेअॅाफ के दौरान मैच खेलेंगी. यह निर्णय महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें