12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम लागत में गुणवत्तापूर्ण दूध का उत्पादन है उद्देश्य

राष्ट्रीय डेयरी योजना को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के मंडल सदस्य रहे मौजूद दाउदनगर : राष्ट्रीय डेयरी योजना अंतर्गत ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया गया. इसका उद्घाटन मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड गया के अध्यक्ष कमलेश शर्मा एवं प्रबंध निदेशक अवधेश कुमार कर्ण […]

राष्ट्रीय डेयरी योजना को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के मंडल सदस्य रहे मौजूद
दाउदनगर : राष्ट्रीय डेयरी योजना अंतर्गत ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया गया. इसका उद्घाटन मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड गया के अध्यक्ष कमलेश शर्मा एवं प्रबंध निदेशक अवधेश कुमार कर्ण ने किया. मौके पर मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड गया के निदेशक मंडल सदस्य राजीव कुमार विद्यार्थी, जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, प्रापण पदाधिकारी अरुण कुमार, डॉ उदय कुमार, डॉ प्रभात रंजन, कनीय दुग्ध संग्रहण पदाधिकारी परमानंद यादव, एलडीएम एके वाजपेयी, सुधा मित्र संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे. वक्ताओं ने कहा कि कम लागत में गुणवत्तापूर्ण और अधिक दुग्ध उत्पादन करने का उद्देश्य है.
डेयरी का मुख्य लक्ष्य दुग्ध उत्पादकों के दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने की है. पशुपालकों को मवेशी के रखरखाव के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में आने वाली लागत को कम कर अधिक लाभ कमाने तथा डेयरी से जुड़ने एवं समिति खोलने की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में औरंगाबाद जिले के गोह, रफीगंज, दाउदनगर, हसपुरा, ओबरा प्रखंड के विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं दुग्ध उत्पादक किसान पशुपालक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें