एक दिसंबर से शुरू होगी जांच
पटना : निजी स्कूलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएम की स्कूल प्रबंधकों के साथ करीब डेढ़ महीने पहले हुई बैठक में स्कूली बच्चों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कई निर्देश दिये गये थे. स्कूलों को थोड़ा समय देकर अपनी कमियां सुधारने का निर्देश भी दिया गया था.
अब डेढ़ महीने बाद जिला प्रशासन फिर से स्कूलों की जांच शुरू कर रहा है. इसके मद्देनजर मंगलवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने एसडीओ सदर व सभी टीम में शामिल पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में डीएम ने कहा कि अब भी सुधार नहीं करने वाले सभी स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई करें. जरूरत हो तो तत्काल प्रभाव से बंद कर उनकी मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव संबंधित बोर्ड को दें. डीएम ने कहा कि स्कूलों की नियमित जांच के लिए बनी टीम एक दिसंबर से फिर से स्कूलों में जाकर जांच करेगी.
पिछली बैठक में निजी स्कूलों को कई निर्देश दिये गये थे, जिसकी जांच अब संबंधित पदाधिकारियों करेंगे. स्कूल में सुरक्षा को लेकर लापरवाही मिलेगी तो तत्काल प्रभाव से बंद कर मान्यता रद्द करने को संबंधित बोर्ड को भेजा जायेगा.
– संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना.