दो-तीन दिनों तक दिखा था शेरनी दल का भय फिर जस की तस हुई स्थिति
छात्र की वेश में लफंगे छात्राओं को घूरते हैं और इसमें आम छात्र बदनाम हो रहे हैं
भागलपुर : एसएम कॉलेज रोड में अब भी लफंगे की भीड़ लग रही है. 20 दिन पहले ही इस रोड में लफंगे को नियंत्रित करने के लिए शेरनी दल का गठन किया गया था. शेरनी दल ने यहां पर कुछ दिनों तक लफंगे को सबक भी सिखाया. इसके बाद कुछ दिनों तक ही इसका असर दिखा. एमएम कॉलेज रोड पर दोपहर दो बजे कोचिंग संस्थान के सामने व विभिन्न चाट-पकौड़े की दुकान पर नाश्ता के बहाने, छतरी के नीचे टेलीकॉम स्टॉल पर सिम देखने के नाम पर भीड़ लगी थी. फॉर्म खरीदने के लिए भी एसएम कॉलेज रोड में छात्राओं की बजाय किशोर छात्र भीड़ लगा रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस भी इस बात की चर्चा करते हुए दिखे कि शेरनी दल का अब फिर डर कम हो गया.
शाम को रोज लफंगे यहां पर भीड़ लगा रहे हैं. दोषी छात्र को पकड़ने में कभी-कभी निर्दोष व स्थानीय लोग भी पुलिस की कार्रवाई के शिकार हो जाते हैं. छात्र की वेश में लफंगे छात्राओं को घूरते हैं और इसमें आम छात्र बदनाम हो रहे हैं. साथ ही ये लफंगे ट्रिपल लोड में लहरिया कट बाइक चलाते हुए एमएम कॉलेज के समीप मंडराते हैं.