7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के बाद से जोटियाडीह में नहीं पहुंची बिजली

बिजली के लिए ग्रामीणों ने विधायक से लगायी गुहार बिजली की राह देख रहे लोग खरसावां : कुचाई प्रखंड के जोटियाडीह (अरुवां पंचायत) के ग्रामीण आज भी बिजली की राह देख रहे हैं. 13 परिवार वाले इस गांव में आजादी के बाद से अबतक विद्युतीकरण नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्युतीकरण के […]

बिजली के लिए ग्रामीणों ने विधायक से लगायी गुहार

बिजली की राह देख रहे लोग
खरसावां : कुचाई प्रखंड के जोटियाडीह (अरुवां पंचायत) के ग्रामीण आज भी बिजली की राह देख रहे हैं. 13 परिवार वाले इस गांव में आजादी के बाद से अबतक विद्युतीकरण नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने बताया कि विद्युतीकरण के लिए पिछले दो साल में दो बार बिजली विभाग के यहां आवेदन कर चुके हैं. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. गांव में बिजली नहीं होने से ग्रामीण अब भी ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. मोबाइल चार्ज के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव खरसावां-कुचाई मुख्य सड़क से सिर्फ तीन किमी दूर है. जोटियाडीह से दो किमी दूर कुचाई के जिलींगदा व एक किमी दूर खरसावां के आनंदडीह में वर्षों पूर्व बिजली पहुंच गयी है. मंगलवार को जोटियाडीह गांव के करीब एक दर्जन लोगों ने विधायक दशरथ गागराई से भेंट कर गांव में विद्युतीकरण के लिए गुहार लगायी. जोटियाडीह की सुमी तियु, पार्वती तियु, राई तियु, शांति तियु, कुशल तियु, प्रधान तियु, सुमाई तियु आदि ने गांव में विद्युतीकरण की मांग की. विधायक ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गांव में बिजली पहुंचाने का भरोसा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें