13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछुआ हवा ने बढ़ायी ठंड निकलने लगे गर्म कपड़े

बदलते मौसम को नहीं करें नजर अंदाज सहरसा : मंगलवार की सुबह से पछुआ हवा बहने से मौसम में भी अचानक आ गया है. लोगों को ठंडक महसूस हुई अौर गर्म कपड़े भी निकल आये. इस साल अब तक लोगों को ठंड का खास एहसास नहीं हो रहा था. लेकिन मंगलवार को अचानक मौसम में […]

बदलते मौसम को नहीं करें नजर अंदाज

सहरसा : मंगलवार की सुबह से पछुआ हवा बहने से मौसम में भी अचानक आ गया है. लोगों को ठंडक महसूस हुई अौर गर्म कपड़े भी निकल आये. इस साल अब तक लोगों को ठंड का खास एहसास नहीं हो रहा था. लेकिन मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ. सुबह से ही पछुआ हवा चल रही है. कार्यालय जाने वाले लोगों के शरीर पर गर्म कपड़े के रूप में हाफ स्वेटर, जैकेट व बंडी नजर आने लगा. बड़े बुजुर्गों का कहना है कि ठंड की दस्तक व उसके विदाई को कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.
क्योंकि ठंड के प्रति ज्यादा जवाबदेह नहीं रखने से या लापरवाही बरतने पर ठंड लगने का ज्यादा डर रहता है. इसलिए घर से बाहर निकलने पर जरूर गर्म कपड़ा अपने साथ में लेकर निकलना चाहिए. चिकित्सक का भी कहना है कि इस बदलते मौसम में छोटे बच्चे व बुजुर्गों का ख्याल रखना भी जरूरी है. ताकि ठंड से बचाव किया जा सके. ठंड को लेकर गर्म कपड़े के बाजार में रौनक आने लगी है. लोग दुकान पर पहुंचने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें