त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित मेढ़िया मोड के समीप एनएच 327 इ पर सोमवार की शाम स्काॅर्पियो की ठोकर से एक वृद्ध जख्मी हो गये. जख्मी थाना क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के परसाही वार्ड नंबर 12 निवासी 65 वर्षीय राजेंद्र साह को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज से सहरसा ले जाया जा रहा था, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मृतक राजेंद्र साह के परिजन मुकेश कुमार ने दी. थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि इस मामले में मृतक के पुत्र ललित साह के लिखित बयान पर कांड संख्या 386/17 दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही गिरफ्तार स्काॅर्पियो चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.