लखनऊ : बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद में अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी कूछ पड़े हैँ. सपा नेता आजम खान के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. मंगलवार को रामपुर में उन्होंने कहा कि ”बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में अनारकली को सलीम की महबूबा के रूप में दिखाया गया था, लेकिन मुसलमानों ने इसका कभी विरोध नहीं किया था. जबकि वास्तविकता में ऐसी कोई बात नहीं है. यह एक कहानी है. मुसलमान बड़े दिलवाले हैं. उन्हें पता है कि फिल्म उनके इतिहास को बरबाद नहीं कर सकती.”
There is objection over story of a film. Famous film Mughal-e-Azam showed Anarkali as Saleem's mehbooba, when in reality there is no such thing but no Muslim objected because it is a story & Muslims are large-hearted they know a film can't ruin their history: Azam Khan #Padmavati pic.twitter.com/hPKtJtknGX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 21, 2017
उन्होंने यह भी कहा कि ”कल तक जो अंगरेजों के बस्ते उठाया करते थे. वही आज एक फिल्म का विरोध कर रहे हैं. हिंदुस्तान के तमाम राजा और नवाब अंगरेजों के दलाल थे.” मालूम हो कि फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद में सपा नेता के बयान देने से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कूद चुके हैं.