रांची : विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह में आमूल-चूल परिवर्तन होने जा रहा है. संभवत: यह पहला मौका होगा, जब किसी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी गाउन में मेडल या डिग्री नहीं लेंगे. छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा, तो छात्राएं सफेद सलवार-सूट के साथ मणिपुरी साफा और दुपट्टा में डिग्री लेंगी.
झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती को आज सुनायी जायेगी सजा, चारा घोटाला में क्या थी भूमिका, जानने के लिए पढ़ें
यह ऐतिहासिक फैसला किया है कोल्हान विश्वविद्यालय ने. यहां दिसंबर में होने वाले दीक्षांत समारोह में टॉपर्स भारतीय वेशभूषा में ही गोल्ड मेडल और डिग्री लेंगे. कोल्हान विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में भारतीय संस्कृति की झलक स्पष्ट दिखेगी.
कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए बनी स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में तय हुआ कि ड्रेस की व्यवस्था विद्यार्थी खुद करेंगे. विश्वविद्यालय सिर्फ मणिपुरी दुपट्टा और साफा की व्यवस्था करेगा. वित्तीय सलाहकार मधुसूदन और वित्त पदाधिकारी को बजट आकलन की जिम्मेवारी दीगयी है.
RANCHI : बदल गया पोताला बाजार का पता, कचहरी नहीं, सर्कुलर रोड में सजी दुकानें, GST के बाद भी सस्ते हैं गर्म कपड़े
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद बताया गया कि मणिपुरी दुपट्टा और साफा के लिए विद्यार्थियों को पंजीकरण कराना होगा. समारोह खत्म होने के बाद दुपट्टा और साफा विश्वविद्यालय को वापस करना होगा. हालांकि, अभी दीक्षांत समारोह की तिथि 5 दिसंबर तय की गयी है, लेकिन अंतिम फैसला सिंडिकेट की बैठक में होगा.