7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजू हत्याकांड : एक और अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

भागलपुर : बहुत दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बना अधिवक्ता मो मजहरूल हक उर्फ आरजू की हत्या का खुलासा होने को है. इस मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को भागलपुर पुलिस ने राज्य के बाहर जाकर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त को भागलपुर लाकर एक अज्ञात स्थल पर रखकर उससे पूछताछ […]

भागलपुर : बहुत दिनों से पुलिस के लिए चुनौती बना अधिवक्ता मो मजहरूल हक उर्फ आरजू की हत्या का खुलासा होने को है. इस मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को भागलपुर पुलिस ने राज्य के बाहर जाकर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त को भागलपुर लाकर एक अज्ञात स्थल पर रखकर उससे पूछताछ की जा रही है.

10 अक्तूबर को दोपहर बाद अधिवक्ता मो मजहरूल हक उर्फ आरजू अपने घर से निकले थे. 11 अक्तूबर को जेल रोड के पास उनकी बाइक मिली थी, जबकि कटिहार जिले के पोठिया में उनकी लाश मिली. इस मामले में अब तक भीखनपुर के माशूक खान व पंकज कुमार ठाकुर काे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पकड़े गये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शहर के तीन थानेदारों को भेजा गया था.

मौन जुलूस कल
जिला विधिज्ञ संघ की ओर से 22 नवंबर के मौन जुलूस कार्यक्रम को लेकर कई संगठनों से संपर्क कर आमंत्रण दिया गया. मंगलवार को इसको अंतिम रूप दिया जायेगा. जिला विधिज्ञ संघ महासचिव ने कहा कि जिस तरह से अधिवक्ता मो मजहरुल हक को आर्म्स का लाइसेंस नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि वह गृह मंत्रालय से गुहार लगायेंगे कि जिला स्तर पर आर्म्स लाइसेंस के आवेदन पर मंजूरी के लिए जिला सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी बनायी जाये. प्रत्येक माह एक नियत तिथि को नये आवेदन का साक्षात्कार कराया जाये. न्यायपालिका की निगरानी में आर्म्स लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी व निष्पक्ष होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें