गोड्डा : एसपी पद पर हरिलाल चौहान 14 दिसंबर 2016 को गोड्डा में पदभार संभाला था. योगदान के कुछ ही दिनों बाद वे अपने ही विभाग के दर्जनों पुलिसकर्मी व थानेदार पर कार्रवाई की थी. श्री चौहान अपने कार्यालय में ही लोगों से मिलते थे. आवास पर किसी से भी मिलना इन्हें पसंद नहीं था. इस कारण कुछ पुलिस कर्मी को निलंबित भी होना पड़ा था.
जिले में होनेवाले प्रशासनिक कार्यक्रम में ही शामिल होते थे. जिले में एसपी श्री चौहान की पहचान एक फौजी के रूप में थी. वे फौज में पदाधिकारी भी रह चुके हैं. विभाग व आम जनता के लिये काफी सख्त माने जाने वाले एसपी श्री चौहान के कार्यकाल में सरकंडा में दवा व्यवसायी की हत्या के मामले का बहुत ही जल्द खुलासा कर आरोपितों की गिरफ्तारी की थी.