25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में भी पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति

जिले के 787 गांवों के लोगों को मिलेगा शुद्ध जल गांव की गलियां भी हो रहीं चकाचक बिहारशरीफ : शहरों की तरह अब गांव के लोगों को भी शुद्ध जल मुहैया कराने की पहल की जा रही है. गांव में पाइप लाइन बिछाकर जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिये गांवस्तर पर कार्य योजना बनायी गयी है. […]

जिले के 787 गांवों के लोगों को मिलेगा शुद्ध जल
गांव की गलियां भी हो रहीं चकाचक
बिहारशरीफ : शहरों की तरह अब गांव के लोगों को भी शुद्ध जल मुहैया कराने की पहल की जा रही है. गांव में पाइप लाइन बिछाकर जलापूर्ति की जायेगी. इसके लिये गांवस्तर पर कार्य योजना बनायी गयी है. जिले के 787 गांवों में पाइप लाइन बिछायी जा रही है. पानी के लिए गांवों में बोरिंग भी करायी गयी है. पानी के लिए कम से 300 फुट बोरिंग करने का प्राक्कलन बनाया गया है, ताकि शुद्ध पानी मिले और लंबे समय तक बोरिंग फेल नहीं हो सके. पानी स्टॉक करने के लिए दस फुट का पानी की टंकी भी बनाये जाने का प्रावधान किया गया है. गांव की आबादी के अनुसार गांवों में बोरिंग व पाइप लाइन का विस्तार किया जाना है.
सात निश्चय में नाली-गली व नल जल प्रमुख है. इन दोनों योजनाओं पर अब तक 128 करोड़ रुपये वार्डों को आवंटित कर दिया गया है. इसमें से 787 में से 283 योजनाएं पूर्ण हो चुकी है. साथ ही 1012 नालियों व गलियों का पक्कीकरण किया जा रहा है. पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्रनाथ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्च›य योजना के क्रियान्वयन के लिए राशि वार्डों को दे दी गयी है. खुले में शौच मुक्त घोषित ग्राम पंचायतों को उनके वास्तविक वार्डों की संख्या के आलोक राशि दी गयी है. वार्डों में नल जल योजना को धरातल पर उतारने के लिए राशि दी गयी है. शहरों की तरह अब ग्रामीण क्षेत्रों का भी सर्वांगीण विकास होना तय है. इसी प्रकार सात निश्चय के अब तक 72 पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करा दिया गया है. खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए मिशन मोड में कार्य कराया जा रहा है. कई तरह के कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मिशन मोड में कार्य कराये जा रहे हैं. ओडीएफ होने वाली पंचायतों के विकास के लिए राशि मिलने से उत्साह है. उक्त राशि से प्राक्कलन बनाकर काम कराने का आर्डर भी दे दिया गया है.
प्रखंड संख्या हस्तांतरित राशि करोड़ में
करायपरसुराय 26 3.57
नगरनौसा 39 4.82
थरथरी 27 6.62
हिलसा 35 4.40
परबलपुर 19 2.26
गिरियक 513.49
कतरीसराय 10 2.78
सरमेरा 27 4.10
अस्थावां 58 8.72
बिहारशरीफ 74 9.45
बेन 27 2.30
सिलाव 32 5.55
राजगीर 06 8.23
एकंगरसराय 355.03
इस्लामपुर 71 6.11
नूरसराय 81 5.01
हरनौत 37 6.21
रहुई 53 3.62
बिंद 37 3.78

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें