एडमिशन होने तक अनशन जारी रखने का लिया फैसला
Advertisement
एडमिशन नहीं होने से अनशन पर बैठीं छात्राएं
एडमिशन होने तक अनशन जारी रखने का लिया फैसला बिहारशरीफ : डॉ भीमराव अांबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय राजगीर की आधा दर्जन छात्राएं एडमिशन नहीं लिए जाने के विरोध में सोमवार को स्थानीय अस्पताल चौराहे पर धरने पर बैठ गयीं हैं. छात्राओं का कहना है कि वह इंटरमीडिएट कक्षा में पढ़ना चाहती हैं, लेकिन स्कूल […]
बिहारशरीफ : डॉ भीमराव अांबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय राजगीर की आधा दर्जन छात्राएं एडमिशन नहीं लिए जाने के विरोध में सोमवार को स्थानीय अस्पताल चौराहे पर धरने पर बैठ गयीं हैं. छात्राओं का कहना है कि वह इंटरमीडिएट कक्षा में पढ़ना चाहती हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा उनका नामांकन नहीं लिया जा रहा है. काफी दिनों तक एडमिशन का इंतजार करने के बाद जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वे मजबूर होकर धरने पर बैठी हैं.
धरने पर बैठी छात्राओं में मनीषा कुमार, आरती कुमारी, अमृता कुमारी, बिंदी कुमारी, पूनम कुमारी तथा कंचन कुमारी शामिल हैं. छात्राओं के सहयोग में ‘आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ मोर्चा’ भी उतर गया है. मोर्चा के प्रदेश महासचिव अमर कुमार भारती ने इस मौके पर कहा कि छात्राओं का एडमिशन नहीं लेकर विद्यालय द्वारा लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है. एक तरफ तो सरकार अनुसूचित जाति की छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं लागू कर रही है.
इसके विपरीत सरकारी कर्मी व प्रधानाध्यापक सरकार की प्रतिष्ठा खराब करने में जुटे हैं. यदि तत्काल छात्राओं की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो मोर्चा द्वारा बड़ा आंदोलन चलाया जायेगा. इधर, जन कल्याण संघ के संस्थापक सत्येंद्र पासवान ने भी विद्यालय के प्रधानाचार्य की आलोचना करते हुए सभी छात्राओं का तत्काल नामांकन लेने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement