18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा गांधी भावी पीढ़ियों की मार्गदर्शक

खगड़िया: रविवार को देश की आयरन लेडी व प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जन्म शताब्दी मनायी गयी. पार्टी कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने नमन किया. समारोह में भाग ले रहे बिहार प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक चंदन यादव ने […]

खगड़िया: रविवार को देश की आयरन लेडी व प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की जन्म शताब्दी मनायी गयी. पार्टी कार्यालय में आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने नमन किया. समारोह में भाग ले रहे बिहार प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक चंदन यादव ने कहा कि हमें इंदिरा गांधी पर गर्व है.

उन्होंने सेवा और बलिदान की ऐसी मिसाल कायम की है जो आने वाली पीढ़ियों को मार्ग प्रशस्त करेगी. जिलाध्यक्ष कुमार भानुप्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने विचारधारा, कौशल और व्यक्तित्व से पाकिस्तान का नक्शा ही बदल दिया. समारोह में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 नवंबर को पटना में बिहार प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित इंदिरा गांधी जन्म शताब्दी समारोह में जिला से सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता भाग लेंगे. सभी प्रखंडों में इसके लिए जनसंर्पक अभियान चलाया जायेगा, जिससे कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी हो सके.

बैठक में निर्णय लिया गया कि शताब्दी के अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इंदिरा गांधी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेसजनों ने सामूहिक संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव डा दीपक कुमार दिनकर ने किया. मौके पर मुंगेर प्रमंडलीय अध्यक्ष सुजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, खतीबुर्रहमान, नागेश्वर प्रसाद सिंह, सूर्यनारायण वर्मा, प्रीति वर्मा, मीनी कुमारी राम, डा रेणु कुमारी, अरुण ठाकुर, नौशाद आलम, उमेश कुमार गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, डा अविनाश कुमार, अजीत मिश्रा, सुरेश सदा, शैलेश यादव, विनोद राम,अरुण सिंह, मुरारी सिंह, ई. राजीव रंजन, अवनी कुमार, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, प्रभाकर यादव, राजीव कुमार रंजन, संतोष चन्द्रवंशी, ब्रजनंदन यादव, अनिल लहेरी, अशोक साह, चुनचुन सिंह, अर्जुन यादव सहित मीडिया प्रभारी अरुण कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें