11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3177 परीक्षार्थियों ने दी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

देवघर: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन देवघर के 12 केंद्रों पर किया गया. एक पाली में आयोजित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में 3177 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में शामिल होने के लिए 4929 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इसमें 1752 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. केंद्राधीक्षकों ने […]

देवघर: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन देवघर के 12 केंद्रों पर किया गया. एक पाली में आयोजित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में 3177 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में शामिल होने के लिए 4929 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इसमें 1752 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

केंद्राधीक्षकों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित होने का दावा किया है. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू की गयी थी. परीक्षा के लिए केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों के अलावा दंडाधिकारी, ऑर्ब्जवर एवं वीक्षक आदि प्रतिनियुक्त किये गये थे.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये थे. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सहितप्रशासनिक पदाधिकारी केंद्रों का बारी-बारी से जायजा लेते नजर आये. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह से ही केंद्रों के बाहर लग गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें