केंद्राधीक्षकों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित होने का दावा किया है. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू की गयी थी. परीक्षा के लिए केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों के अलावा दंडाधिकारी, ऑर्ब्जवर एवं वीक्षक आदि प्रतिनियुक्त किये गये थे.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये थे. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सहितप्रशासनिक पदाधिकारी केंद्रों का बारी-बारी से जायजा लेते नजर आये. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह से ही केंद्रों के बाहर लग गयी थी.