इस दौरान पुलिस ने पुल के समीप बाइक लगाकर खड़े सिरसिया निवासी शिव कुमार उर्फ गुड्डू सिंह की तलाशी ली. तलाशी के दौरान डिक्की से पांच बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. वहीं दूसरी बाइक से देशी शराब के चार पाउच मिले. बाइक नरवारा के सुरेश भगत की बतायी जा रही है. पुलिस ने सुरेश भगत को भी गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद पुलिस ने मौके से चार शराबियों को भी धर दबोचा. उनकी पहचान पारू के कोदरिया निवासी चंद्रिका भगत, सिरसिया के महेंद्र यादव, श्रीरामपुर के विनोद पंडित, वैशाली सराय के बोअरिया निवासी रत्नेश कुमार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो कारोबारी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार कारोबारियों को छुड़ाने को लेकर कई लोग देर रात तक कथैया थाने पर जमे रहे. लेकिन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.
मीनापुर. डुमरब्बना गांव में शराब पीकर उत्पात मचा रहे युवक को पुलिस ने दबोच लिया. मामले में अहियापुर थाना क्षेत्र के मरहल्ला गांव निवासी राजीव राय को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया.