25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद की गयीं इंदिरा गांधी

कोलकाता. देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वैद्यबाटी में सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, अमिताभ चक्रवर्ती, देवव्रत विश्वास, संजय चटर्जी, दिलीप नाथ, प्रतीम सिंह राय, अबू अब्बासुद्दीन व प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं […]

कोलकाता. देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वैद्यबाटी में सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, अमिताभ चक्रवर्ती, देवव्रत विश्वास, संजय चटर्जी, दिलीप नाथ, प्रतीम सिंह राय, अबू अब्बासुद्दीन व प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं तथा हुगली जिला कांग्रेस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

मौके पर परिचर्चा और दिवंगत इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म शो के अलावा जरूरतमंदों में कंबल का भी वितरण किया गया. दूसरी ओर, बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से वार्ड 44 के फियर्स लेन में घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर नेताओं ने अपने वक्तव्य में युवाओं को कांग्रेस के साथ जुड़ने का आह्वान किया. इस मौके पर नदीम अहमद, रवींद्र तिवारी, प्रेमनाथ दूबे, डॉ खुर्शीद, एजाज अहमद सहित बड़ी तादाद में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

उधर, महानगर के चौरंगी प्रियदर्शिनी इंदिरा मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा आइटीसी पार्क में भी इंदिरा जयंती मनाया गया. कार्यक्रम में डीएवीपी (डायरेक्टरेट ऑफ एडवर्टाइजिंग एंड विजुअल पब्लिसिटी) के फोटो डिवीजन द्वारा इंदिरा गांधी की जीवनी पर एक प्रदर्शनी लगायी गयी. एमआइबी (मिनिस्ट्री ऑफ इंफोर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग) के फिल्म डिवीजन द्वारा देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवनी पर एक फिल्म दिखायी गयी. मौके पर हर वर्ष फाउंडेशन द्वारा चार लोगों को इंदिरा गांधी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष फुटबॉलर सुभाष भौमिक, मिसेस इंडिया यूनिवर्स 2011 रिचा शर्मा, धनवंतरी फार्मेसी के मालिक राजेंद्र खंडेलवाल और बरेंद्रनाथ सोम को देश के प्रति दिये गये योगदान के लिए इंदिरा गांधी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेता सोमेन मित्रा, विधायक अभिजीत मुखर्जी, जीपी राय, रमन पांडेय व अन्य उपस्थित थे.

हावड़ा में राष्ट्रीय किसान सभा के तत्वावधान मे काजीपाड़ा मोड़ पर पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर माल्यार्पण राष्ट्रीय किसान सभा के अध्यक्ष राम प्रकाश राय ने किया. इसके अलावा संस्था के महासचिव भरत साव, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, अजय चौधरी, भोला प्रसाद, शुगन सिंह, शिवकुमार राउत, नरसिंह पासवान, अजय राम, रोहित सिंह, अमित तिवारी व सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम के उपरांत बच्चों के बीच चॉकलेट व मिठाइयां बांटी गयीं.

उत्तर हावड़ा केंद्र कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में उत्तर हावड़ा केंद्र कांग्रेस के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष अनिल खटेर के नेतृत्व में हुआ. श्री खटेर ने इंदिरा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रजनी सिंह, दिलीप पांडे, वीरेंद्र शर्मा, काबुल बोस, विशाल साव, गोपाल सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल थे.
हुगली. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस के जिला कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया. मौके पर सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, अब्दुल मन्नान, दिलीप नाथ, पार्षद दरोगा राजभर, कामाख्या नारायण सिंह, ओम प्रकाश चौधरी, जयंती रूईया आदि मौजूद थे. इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण किया गया. उत्तरपाड़ा के जीटी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय और चंडीतल्ला में भी जयंती मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें