17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमलेबाजों की चल रही है सरकार : आइसा

रांची: आइसा की छात्र युवा अधिकार यात्रा रविवार को रांची पहुंची. स्वागत अलबर्ट एक्का चौक पर किया गया. वहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जेएनयू की छात्र अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि देश में जुमलेबाजों की सरकार चल रही है. झुठे आंकड़े गिनाकर अपनी पीठ थपथपा रही है. पिछले तीन साल के शासन […]

रांची: आइसा की छात्र युवा अधिकार यात्रा रविवार को रांची पहुंची. स्वागत अलबर्ट एक्का चौक पर किया गया. वहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जेएनयू की छात्र अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि देश में जुमलेबाजों की सरकार चल रही है. झुठे आंकड़े गिनाकर अपनी पीठ थपथपा रही है. पिछले तीन साल के शासन काल में छात्र, युवा और आम आदमी परेशान हैं.

शिक्षा बजट में लगातार कटौती की जा रही है. आइसा राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ ने कहा की देश में छात्रों पर लाठी बरसायी जा रही है. मोदी सरकार छात्र युवाओं के बजाये बड़े कॉरपोरेट कंपनियों पर मेहरबान है. 13 लाख करोड़ का टैक्स माफ किया गया है.

अलबर्ट एक्का चौक पर नुक्कड़ सभा करने के बाद मार्च करते हुए बिरसा समाधि स्थल तक गयी और महान बिरसा को माल्यार्पण किया गया. इसमें आइसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आइसा फरहान अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज कुमार, रवींद्र यादव, शिव प्रकाश रंजन, वतन सिन्हा, नौरिन अख्तर, अमिताभ पांडे, चंद्रकांती, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें