22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण, नवादा और बीएमपी क्वार्टर फाइनल में

बनियापुर : प्रतिभा बड़े शहरो एवं बड़े घराने की विरासत नहीं है, बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा बसती है. बस जरूरत है उन्हें तलाश कर तराशने की. ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान युवकों को अगर सही मार्गदर्शन एवं संसाधन मिले तो वे भी देश, प्रदेश स्तर पर अपने को स्थापित कर सकते हैं. इसका […]

बनियापुर : प्रतिभा बड़े शहरो एवं बड़े घराने की विरासत नहीं है, बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा बसती है. बस जरूरत है उन्हें तलाश कर तराशने की. ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान युवकों को अगर सही मार्गदर्शन एवं संसाधन मिले तो वे भी देश, प्रदेश स्तर पर अपने को स्थापित कर सकते हैं.
इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता. उक्त बातें छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी ने प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिता सत्र का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बगैर किसी सरकारी सहायता के बिहार हैंडबॉल संघ ने ग्रामीण क्षेत्र में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने का जो प्रयास किया है, वो काबिले तारीफ है.
प्री क्वार्टर फाइनल में सारण ने सहरसा को 14-8 से , नवादा ने जहानाबाद को 9-8 से व बीएमपी सुपर 100 ने शेखपुरा को 11-2 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी चेतनरायण राय ने खेल एवं खिलाड़ियो के प्रति मैं समर्पित हूं एवं लचर आर्थिक स्थिति, संसाधन की कमी एवं उचित मार्गदर्शन के अभाव में खिलाड़ियों की प्रतिभा को कुंठित नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अगर आप के गांव, आस-पड़ोस एवं नजर में किसी भी खेल का उदयीमान खिलाड़ी हो उसे आप हमारे पास लाएं, उन्हें संसाधन एवं उचित मार्गदर्शन उपलब्ध करा उनकी क्षमता के अनुरूप प्रदेश एवं देश स्तर पर स्थापित कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता हैंडबॉल संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने की. जबकि मंच संचालन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, दिनेश सिंह, हरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, सत्येन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह, रविन्द्र कुमार राम, राकेश कुमार सिंह सहित दर्जनों थे.
वहीं मेयर प्रिया देवी, एसडीओ चेतनारायण राय एवं डीईओ ने खेल मैदान में पहुंच चार टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस उछाल खेल का विधिवत शुभारंभ किया.
प्रतियोिगता में 22 टीमें शामिल हुई
कार्यक्रम के तकनीकी पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने कुल 22 टीमें आयी हैं. इनके बीच अब तक 32 मैच हो चुके हैं. जिसके आधार पर लीग मैच के लिए चार टीमों का चयन किया जा चुका है. जबकि शेष चार टीमें चयनित होने के लिए मैच खेल रही हैं .
लीग मैच की चयनित टीम के बीच सेमीफाइनल एवं फाइनल का मैच करा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन किया जायेगा. अब तक की चयनित टीमों में एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर बिहार, पटना टीम, बिहार पुलिस टीम एवं बेगूसराय की टीमें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें