25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव : टिकट को लेकर भाजपा में असंतोष, सांसद ने धमकी दी

अहमदाबाद : असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के चयन को लेकर गांधीनगर में पार्टी की राज्य इकाई मुख्यालय में प्रदर्शन किया. भाजपा ने दो सूची जारी करके अब तक कुल 182 सीटों में से 106 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. कुछ कार्यकर्ता वर्तमान […]

अहमदाबाद : असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के चयन को लेकर गांधीनगर में पार्टी की राज्य इकाई मुख्यालय में प्रदर्शन किया. भाजपा ने दो सूची जारी करके अब तक कुल 182 सीटों में से 106 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.

कुछ कार्यकर्ता वर्तमान विधायकों को फिर से टिकट देने को लेकर नाराज थे जबकि अन्य ने मांग की कि अगर पार्टी चुनावों में हार से बचना चाहती है तो उसे नये घोषित उम्मीदवारों की जगह अन्य को टिकट देना चाहिए. पाटन से भाजपा सांसद ने धमकी दी कि अगर उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे.

कई विधानसभा क्षेत्रों से सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर भाजपा को चेताया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसके दुष्परिणाम होंगे. नर्मदा जिले के कार्यकर्ताओं ने नंदोड के वर्तमान विधायक शब्दशरण तडवी को फिर से चुनाव लड़ाने का विरोध किया और कहा कि उनकी लोकप्रियता बीते वर्षों में नीचे गिरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें