13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानुषी को लेकर थरूर ने किया विवादित ट्वीट, कहा – ”छिल्लर” भी बन गईं मिस वर्ल्ड

नयी दिल्ली : मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने पर एक तरफ जहां मानुषी छिल्लर को पूरा देश बधाई दे रहा है, वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनकी जीत पर विवादास्पद ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया है. थरूर ने मानुषी को लेकर अलग ही अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. थरूर ने मानुषी की […]

नयी दिल्ली : मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने पर एक तरफ जहां मानुषी छिल्लर को पूरा देश बधाई दे रहा है, वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनकी जीत पर विवादास्पद ट्वीट कर विवाद खड़ा कर दिया है. थरूर ने मानुषी को लेकर अलग ही अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. थरूर ने मानुषी की जीत को नोटबंदी से जोड़ दिया.

थरुर ने छिल्‍लर की जीत को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘नोटबंदी गलती थी. भाजपा को ये एहसास होना चाहिए कि भारतीय मुद्रा दुनिया पर राज करता है, यहां तक कि हमारी ‘छिल्लर’ भी मिस वर्ल्ड बन गईं.’ इस ट्वीट को अब तक 705 लोगों ने री-ट्वीट किया है और 2,648 लोगों ने लाइक कर लिया है. हालांकि थरुर के इस ट्वीट पर विरोध भी जताया जा रहा है.

गौरतलब हो कि मानुषी छिल्लर को चीन में शनिवार को एक रंगारंग समारोह में इस खिताब से नवाजा गया और 17 वर्षों बाद भारत की तरफ से वह इस शीर्ष सौंदर्य प्रतियोगिता को जीतने में सफल रही हैं. ऐश्वर्य राय ने 1994 में, डायना हेडन ने 1997 में, युक्ता मुखी ने 1999 में और प्रियंका चोपडा ने वर्ष 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.

इधर मानुषी छिल्लर को बधाई देते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने राज्य और देश को गौरवान्वित किया है. राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री कविता जैन ने ट्वीट किया कि मानुषी छिल्लर की सफलता दिखाती है कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान सही दिशा में जा रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी उन्हें बधाई दी जो हरियाणा से विधायक हैं. उन्होंने कहा कि छिल्लर ने दिखाया है कि हरियाणवी किसी भी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और भारत को गौरवान्वित कर सकते हैं.

हुड्डा ने ट्वीट किया, साक्षी मलिक, कल्पना चावला, फोगाट बहनों से लेकर मानुषी छिल्लर ने दिखाया है कि हरियाणा की लड़कियां देश को गौरवान्वित कर रही हैं. छिल्लर के खिताब जीतने की खबर फैलते ही मानुषी के पैतृक गांव रोहतक के नजदीक झज्जर जिले के बमनोली गांव में लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

उनके चाचा दिनेश छिल्लर ने बताया, मानुषी बहुमुखी प्रतिभा की धनी है. नृत्य और पेंटिंग में उसकी काफी रुचि है. वह उभरती हुई सितारा है जिसने अपने राज्य और देश को गौरवान्वित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें