7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टॉक में कोयला के बावजूद डिस्पैच में लक्ष्य से पीछे है बीसीसीएल

धनबाद : बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों व रेलवे साइडिंगों में कोयले का स्टॉक है. देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला की मांग भी अधिक है, फिर भी लक्ष्य के मुताबिक कोयला की संप्रेषण (डिस्पैच) न होना उच्च प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. फिलहाल कोलियरियों व रेलवे साइडिंगों में करीब […]

धनबाद : बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों व रेलवे साइडिंगों में कोयले का स्टॉक है. देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कोयला की मांग भी अधिक है, फिर भी लक्ष्य के मुताबिक कोयला की संप्रेषण (डिस्पैच) न होना उच्च प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. फिलहाल कोलियरियों व रेलवे साइडिंगों में करीब 4.5 मिलियन टन कोल स्टॉक है.

बावजूद इसके चालू वर्ष के नवंबर माह में अब तक 1.45 मिलियन टन ही कोयला डिस्पैच हो सका है, जबकि लक्ष्य 3.41 मिलियन टन का है. यानी लक्ष्य का 50 फीसदी भी डिस्पैच नहीं हो सका है, जबकि माह की समाप्ति में 12 दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में प्रबंधन की परेशानी बढ़ गयी है. निदेशक तकनीकी के साथ-साथ मुख्यालय के जीएम विभिन्न एरिया का दौरा भी कर रहे हैं, पर उच्च प्रबंधन की तमाम कोशिशों के बावजूद डिस्पैच में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है.

लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन भी नहीं : बताते हैं कि बीसीसीएल नवंबर माह में भी अपने उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही है. अबतक लक्ष्य का 50 फीसदी भी उत्पादन नहीं कर सका है. चालू वर्ष के नवंबर माह में कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 3.10 मिलियन टन है, लेकिन कंपनी ने अबतक 1.49 मिलियन टन ही उत्पादन कर सकी है.
जानें नवंबर का लक्ष्य और किस एरिया ने कितना किया डिस्पैच
एरिया लक्ष्य डिस्पैच
बरोरा 328.5 126.4
ब्लॉक टू 323.2 127.0
गोविंदपुर एरिया 158.5 98.4
इजे एरिया (भौंरा) 59.0 53.2
सीबी एरिया 320.2 113.5
कतरास एरिया 422.9 186.0
सिजुआ एरिया 266.2 128.3
कुसुंडा एरिया 526.5 176.2
पीबी एरिया 39.4 2.5
बस्ताकोला 526.1 257.1
लोदना 383.1 149.0
डब्ल्यू जे एरिया 48 37.5
बीसीसीएल 3411.7 1455.2
(नोट : आंकड़ा 17 नवंबर तक के व डिस्पैच हजार टन में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें