17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयाना, लेगेसे ने दिल्ली हाफ मैराथन जीती

नयी दिल्ली : दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी इथियोपिया की अलमाज अयाना ने पहली बार दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि उनके हमवतन बेरहानू लेगेसे ने पुरुषों के वर्ग में खिताब जीता. लंबी दूरी में दुनिया की शीर्ष धाविका अयाना ने एक घंटे सात मिनट और 11 सेकंड में रेस […]

नयी दिल्ली : दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी इथियोपिया की अलमाज अयाना ने पहली बार दिल्ली हाफ मैराथन में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि उनके हमवतन बेरहानू लेगेसे ने पुरुषों के वर्ग में खिताब जीता. लंबी दूरी में दुनिया की शीर्ष धाविका अयाना ने एक घंटे सात मिनट और 11 सेकंड में रेस जीती.

इथियोपिया ने तीनों शीर्ष स्थानों पर कब्जा किया. अबादेल येशानेह और नेतसानेत गुदेता क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 21.097 किलोमीटर की दूरी क्रमश: एक घंटे सात मिनट और 19 सेकंड और एक घंटे सात मिनट 24 सेकंड में पूरी की. पुरुषों की एलीट रेस में 2015 के विजेता लेगेसे ने 59 मिनट 46 सेकंड में रेस पूरी करके खिताब जीता.

इथियोपिया के अनाडामलाक बेलिहू 59.51 मिनट का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं अमेरिका के लियोनार्ड कोरिर तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 59.52 मिनट का समय निकाला. महिला और पुरुष दोनों विजेताओं को 27000 डालर मिले. अयाना और लेगेसे हालांकि कोर्स का 1:06:54 और 59:06 मिनट का रिकार्ड नहीं तोड सके.

भारतीय महिलाओं में एल सूरिया ने कोर्स रिकार्ड : भारतीयों का : तोड़कर 1:10:31 की टादमिंग के साथ स्वर्ण पदक जीता. लंबी दूरी की धाविका सुधा सिंह (1:11:30) और पारुल चौधरी (1:13:09 ) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. ओलंपियन नितेंद्र सिंह रावत ने भारतीय पुरुषों की रेस जीती जिन्होंने 1:03:53 का समय निकालकर कोर्स का नया रिकार्ड बनाया. नाटकीय फोटो फिनिश में जी लक्ष्मणन ने भी यही समय निकाला लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर वह दूसरे स्थान पर रहे.

महाराष्ट्र के 21 बरस के अविनाश साबले तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने अपनी पहली हाफ मैराथन में ही पदक जीता. वह फोटो फिनिश में तीसरे स्थान पर रहे चूंकि दुर्गा बहादुर बुद्धा को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.

रेस के 13वें सत्र में भाग लेने करीब 35000 रनर दिल्ली की सड़कों पर उतरे. दिल्ली में स्माग के कारण भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने इसे पहले रद्द कर दिया था जिससे हाफ मैराथन विवादों से घिर गई थी. रेस आयोजकों प्रोकैम इंटरनेशनल के अनुसार पिछली बार इसमें 34000 लोगों ने और 2015 में 30000 लोगों ने भाग लिया था.

सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर रेस शुरु हुई और तापमान 15 डिग्री तक गिरने के बावजूद लोगों ने बढ़ चढ़कर इसमें भाग लिया. कल सुबह बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर कम हुआ था. करीब 35000 प्रतियोगियों में से 13216 ने हाफ मैराथन में भाग लिया जबकि बाकियों न ग्रेट दिल्ली रन, 10के रन , सीनियर सिटीजंस रन और चैम्पियंस विद डिसएबिलिटी रन में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें