मृत दंपती के नाम राजेश सिंह (37) आैर सविता सिंह (33) बताये गये हैं. राजेश काशीपुर के गन एंड सेल फैक्टरी में कार्यरत था. आखिर राजेश ने क्यों पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि 60 हजार रुपये उधार चुकता करने को लेकर वह बेहद तनाव में था. राजेश के पास बंदूक कैसे आया, यह भी जांच का विषय है.
Advertisement
क्रेडिट कार्ड से 60 हजार रुपये के उधार को नहीं चुका पाने से तनाव में था, पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली
हावड़ा : पत्नी की हत्या कर पति ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. दोनों का शव कमरे के अंदर से बरामद किया गया. पत्नी का शव बिस्तर पर, जबकि पति का रक्तरंजित शव कमरे के फर्श पर गिरा पड़ा था. सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर परिवार के लोगों को शक हुआ. दरवाजा तोड़ा […]
हावड़ा : पत्नी की हत्या कर पति ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. दोनों का शव कमरे के अंदर से बरामद किया गया. पत्नी का शव बिस्तर पर, जबकि पति का रक्तरंजित शव कमरे के फर्श पर गिरा पड़ा था. सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर परिवार के लोगों को शक हुआ. दरवाजा तोड़ा गया. कमरे के अंदर का दृश्य भयावह था. खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना लिलुआ थाना अंतर्गत बेलगछिया वाई रोड की है.
क्या कहा मृतका की मां ने
पिछले दिनों ही दोनों काशीपुर से यहां पहुंचे थे. शुक्रवार रात बेटी ने मुझे फोन किया. उसने कहा कि राजेश मुझे अक्सर जान से मार डालने की धमकी देता है. मुझे लगा कि एक दंपती के बीच यह मजाक है. यह सही है कि उधार लेने के कारण दामाद पर कर्ज था. इसी बात को लेकर कभी-कभी दोनों के बीच झगड़े होते थे, लेकिन ऐसा होगा, इसका अंदाजा भी नहीं था. शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिली.
-सुशीला सिंह, मृतका की मां.
क्या कहना है पुलिस का
प्राथमिक जांच में यह साफ है कि राजेश ने पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मारी है. वजह क्या है, यह बताना जल्दबाजी होगा. पूरी घटना जांच का विषय है. राजेश के पास वन शटर पिस्तौल कहां से आया, इसकी भी जांच की जा रही है. पिस्तौल के अलावा कुछ आैर भी सामान जब्त किया है. जांच जारी है.
-जफर अहमद किदवई, (डीसी) उत्तर, हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement