25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में DM के OSD ने की आत्महत्या, वेतन बंद होने से थे परेशान, CM ने दिये जांच के आदेश, सरकार जिम्मेदार : लालू

पटना : बक्सर जिले के जिलाधिकारी के ओएसडी सह भू-अर्जन पदाधिकारी तौकीर अकरम की फंदे से लटक कर आत्महत्या करने की खबर से जिला प्रशासन में रविवार की सुबह से ही खलबली मच गयी. उनका शव रविवार की सुबह उनके आवास से दुपट्टे में लटका मिला है. शव को परिजनों ने रविवार की सुबह देखा. […]

पटना : बक्सर जिले के जिलाधिकारी के ओएसडी सह भू-अर्जन पदाधिकारी तौकीर अकरम की फंदे से लटक कर आत्महत्या करने की खबर से जिला प्रशासन में रविवार की सुबह से ही खलबली मच गयी. उनका शव रविवार की सुबह उनके आवास से दुपट्टे में लटका मिला है. शव को परिजनों ने रविवार की सुबह देखा. बासा के अधिकारियों के मुताबिक तौकीर अकरम का वेतन करीब साल भर से बंद था. वहीं, मृतक की मां के मुताबिक, तौकीर का वेतन बंद रहने से वह काफी परेशान भी रहते थे.

बिहार प्रशासनिक सेवा के 45वें बैच के अधिकारी व मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी तौकीर अकरम की आत्महत्या पिछले चार महीनों के अंदर दूसरे प्रशासनिक अधिकारी की आत्महत्या है. इससे पहले नवपदस्थापित जिलाधिकारी मुकेश पांडेय ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी थी. दिल्ली के एक होटल से उनका सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया था.

घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, एएसपी शैशव यादव समेत प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा तौकीर अकरम के आवास पर लग गया. घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल और आत्महत्या में प्रयुक्त दुपट्टे को जब्त कर लिया है. घटना के वक्त घर में सिर्फ उनकी मां थी. तौकीर की बेगम पटना के फुलवारीशरीफ स्थित अपने आवास पर थी.

जानकारी के अनुसार, तौकीर अकरम 15 मई, 2015 को बक्सर में बतौर भू-अर्जन पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान दिया था. इससे पहले वह वैशाली जिले के महुआ में पदस्थापित थे. तौकीर अकरम का और परिवार पटना के फुलवारीशरीफ में रहता है. वर्तमान में वह वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के किराये के मकान में अपनी मां के साथ रहते थे. जिला प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किन परिस्थितियों में उन्होंने आत्महत्या की है. पोस्टमार्टम कराने के बाद सुपुर्द-ए-खाक के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया. परिजन शव को लेकर पटना चले गये, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

सुबह चार से पांच बजे के बीच की आत्महत्या

पुलिस ने मौके पर एक सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट सुबह 4:30 बजे का समय लिखा हुआ बताया जा रहा है. उन्होंने अपने सुसाइड में लिखा है “No one is to be held responsible. My own wish to meet death”. किसी को ज़िम्मेवार न ठहराया जाये. मौत से मुलाकात की यह मेरी अपनी इच्छा है. कागज के टुकड़े पर उन्होंने अपनी बात लिखी है.

बक्सर डीएम के ओएसडी की मौत पर मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी बक्सर के ओएसडी तौकीर अकरम की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. मुख्यमंत्री ने घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी से फोन पर बात की और पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बक्सर जिलाधिकारी के ओएसडी तौकीर अकरम की मौत हृदयविदारक घटना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

गोकुल ग्राम का शिलान्यास कार्यक्रम रद्द

बक्सरडीएमके ओएसडी के खुदकुशीकरनेकेमामले को लेकर डुमरांव में गोकुल ग्राम का शिलान्यास कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह आज इसका शिलान्यास करने वाले थे. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. उन्होंने ओएसडी के खुदकुशी मामले पर दुख जताते हुए कहा कि वे पीड़ित परिवार से मिलने बक्सर जायेंगे.वहींओएसडी के सुसाइड मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमो लालूयादवनेइसे दुखद करार दियाऔर इसके लिए राज्य सरकारको जिम्मेदार ठहराया है.

ये भी पढ़ें… नमकीन के दो पैकेट न मिलने पर7 साल के बच्चे ने लगायी फांसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें