दुखद. कार्तिक मेला में दोनों पक्षों के बीच हुई थी भिड़ंत, लड़कियों से छेड़खानी का किया था विरोध
Advertisement
वॉलीबॉल मैच के दौरान छोटू व पिक्कू के बीच हुआ था विवाद, चले थे कोड़े
दुखद. कार्तिक मेला में दोनों पक्षों के बीच हुई थी भिड़ंत, लड़कियों से छेड़खानी का किया था विरोध नवगछिया : नरकटिया और गौरीपुर के चार युवकों के हत्या का कारण युवकों के बीच का विवाद है. ग्रामीण पक्के तौर पर यह बता पाने में तो सक्षम नहीं है कि आखिर किस कारण से विवाद हुआ […]
नवगछिया : नरकटिया और गौरीपुर के चार युवकों के हत्या का कारण युवकों के बीच का विवाद है. ग्रामीण पक्के तौर पर यह बता पाने में तो सक्षम नहीं है कि आखिर किस कारण से विवाद हुआ लेकिन कार्तिक पूजा के दौरान दोनों पक्षों के बीच जम कर कोड़ेबाजी हुई थी. ग्रामीण इतना जरूर जानते हैं कि विवाद गौरीपुर के ही पिक्कू झा और छोटू के बीच हुई थी. इसके बाद गांव के युवक दो पक्षों में बंट गये. मेले में ही दोनों पक्षों के बीच जम कर कोड़े चले थे. इस लड़ाई में पिक्कू की जबरदस्त पिटाई हो गयी थी.
इसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. कहा जा रहा है कि वॉलीबॉल कोर्ट में ही खेल के दौरान जीत हार को लेकर विवाद हुआ. वहां दोनों के बीच देख लेने और बाता-बाती हुई. वहां पर कई ग्रामीणों के रहने के कारण दोनों के बीच मामला तत्काल दब गया. लेकिन बाद में यही विवाद कोड़ेबाजी और हत्या की साजिश तक जा पहुंची.
सूत्र बता रहे हैं कि स्थानीय युवक इस बात का भी विरोध कर रहे थे कि मेले में कोई भी लड़कियों के साथ छेड़खानी या अन्य आपत्तिजनक हरकत करे. क्योंकि मेले में जो भी आती हैं वे मां बहन के समान हैं.
लेकिन खगड़िया के नया गांव, सिराजपुर, टुठ्ठी से कई शोहदे लड़कियों के साथ छेड़खानी करने या अश्लील हरकत करने की नीयत से आये थे. इस बात को ले कर भी स्थानीय युवकों में खीज थी. कोड़ेबाजी का एक कारण यह भी बताया जा रहा है. स्थानीय युवकों ने एक जुटता का परिचय देते हुए मेले में उच्चकों को सबक सिखाने का काम किया था. गौरीपुर का ही पिक्कू झा खगड़िया से आये युवकों को प्रश्रय देता था और उसके हौसले को बढ़ाया करता था. इसी कारण स्थानीय युवकों के नजर में पिक्कू किरकिरी बना हुआ था.
वॉली बॉल कोर्ट में हल्के फुल्के विवाद हुए लेकिन दोनों पक्षों के बीच खुन्नस पूर्व से ही थी. इसी कारण वॉली बॉल कोर्ट में दोनों पक्षों के ओर से देख लेने की धमकी दी गयी और स्थानीय युवकों को बाहर के खिलाड़ियों ने घर में सभी शेर होते हैं, इस तरह की बात कह दी. इस पर स्थानीय युवकों की टीम ने कहा कि वे कहीं भी जा कर खेंलगे और हरा कर आयेंगे. इस पर बाहर के कुछ लड़कों ने स्थानीय युवकों को तैयार रहने की बात कही थी. इसके बाद जब मेले में पिक्कू झा बाहर के लड़कों के साथ दिखा तो स्थानीय युवक आक्रोशित हो गये और इसके बाद कोड़ेबाजी की घटना हुई.
घटना के बाद से पिक्कू बना रहा था हत्या की योजना
भांजे के साथ मिलकर दिया साजिश को अंजाम
पिक्कू ने किया अपने भांजे का इस्तेमाल और वॉलीबॉल का दिया आमंत्रण
कोड़ेबाजी में हुई पिटाई के बाद पिक्कू झा खास कर छोटू से खार खाये हुए था. इसी बीच पिंक्कू ने छोटू को खगड़िया मुरादपुर नयागांव ले जा कर हत्या करने की प्लानिंग की. इसके लिए पिक्कू झा ने अपने भांजे सिक्सर के माध्यम से छोटू को नया गांव में वॉली बॉल मैच खेलने का आमंत्रण दिया. छोटू खुद को रोक नहीं पाया और उसने सौरभ को जब यह बात कही तो सौरभ भी मैच में जाने को तैयार हो गया. इसके बाद दोनों युवकों ने दो बाइक का इंतजाम करने के लिए बाइक वाले लड़के श्रवण और प्रदीप से संपर्क किया. स्थानीय लोग कहते हैं कि 13 नवंबर को उनलोगों ने लत्तीपुर मुसहरी के समीप दो बाइक से चारों युवकों को जाते देखा है.
एक बाइक पर सौरभ उर्फ कारे, प्रदीप के मोटरसाइकिल पर बैग के साथ था तो श्रवण के मोटरसाइकिल पर छोटू बैठा था. इसके बाद चारों युवकों के लापता हो जाने की बात सामने आयी. पिक्कू झा की गतिविधि गांव में कई वर्षों से संदिग्ध रही है. पिक्कू की सांठ गांठ स्थानीय अपराधियों से है और खास कर खगड़िया के अपराधियों से भी उसकी दोस्ती थी. गांव में अक्सर पिक्कू अक्सर विवादों में रहा करता था. कहा जा रहा है कि सौरभ उर्फ कारे और छोटू अच्छा वॉली बॉल खेलता था. स्थानीय स्तर पर कई बार दोनों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने टीम को जीत दिलाई थी. दोनों आर्मी और डिफेंस सर्विस में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे.
पिक्कू झा ने रची थी चारों युवकों की हत्या की साजिश!
बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी पिक्कू झा ने नरकटिया के कारू कुमार, प्रदीप कुमार एवं गौरीपुर निवासी रोहित कुमार व श्रवण कुमार की हत्या की साजिश रची थी. इस साजिश में पिक्कू के भांजा सिक्सर की अहम भूमिका रही है. सिक्सर ने ही चारों युवकों को विश्वास में लेकर घटनास्थल तक ले जाने का काम किया. नयागांव पहुचने के बाद पिक्कू झा स्थानीय सात-आठ अपराधियों के साथ पहुंच कर सबको अपने कब्जे में लिया और नदी किनारे ले जाकर गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद सभी शवों को नदी में बहा दिया.
वॉलीबॉल मैच में मारपीट के बाद रची हत्या की साजिश : चारों युवकों की हत्या की नींव गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आयोजित मेले में वॉलीबॉल मैच के दौरान हुई मारपीट के बाद ही पड़ने लगी थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक एवं पिक्कू झा के बीच मारपीट हुई थी. प्रतियोगिता के दौरान किस बात को लेकर मारपीट हुई थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि ऐसी बात सामने आयी है कि किसी प्रतिनिधि के साथ चारों युवकों की गतिविधि नहीं करने को लेकर विवाद बढ़ा फिर मारपीट की घटना हुई.
घटना के बाद से ही पिक्कू झा हत्या की प्लानिंग में जुट गया था. पिक्कू को पता था कि उसके भांजे सिक्सर की इन युवकों से अच्छी बनती है. पिक्कू ने सिक्सर को विश्वास में लिया. पिक्कू झा के कहने पर सिक्सर ने चारों युवकों को वॉलीबॉल मैच खेलने के लिए नयागांव बुलाया था.
अकहा में रिश्तेदार के यहां पी चाय, नयागांव में पी शराब : सिक्सर के बुलाने पर रोहित, श्रवण, कारू व प्रदीप दो मोटरसाइकिल से नयागांव के लिए निकले थे. नयागांव जाने के दौरान कारू अकहा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां भी गया था, जहां चारों ने चाय पी. फिर वहां से नयागांव पहुंचे. नयागांव पहुंचने के बाद सिक्सर इन लोगों से मिला. इसके बाद एक बासा पर बैठकर सबने शराब पी. शराब पीने के दौरान ही पिक्कू झा सात-आठ अन्य अपराधियों के साथ पहुंचा और सबको अपने कब्जे में लेकर घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement