12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के िलए एकजुट हो समाज

आह्वान. नाई महासभा के िजला सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जिला सम्मेलन में समाज के पिछड़ेपन पर जतायी चिंता एससी में शामिल करे सरकार, वरना आंदोलन जिला प्रशासन से कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने की सदस्यों ने उठायी मांग रैली में शामिल हुए नाई जाति के लोग अधिकार व समाज के उत्थान पर हुई […]

आह्वान. नाई महासभा के िजला सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा

जिला सम्मेलन में समाज के पिछड़ेपन पर जतायी चिंता
एससी में शामिल करे सरकार, वरना आंदोलन
जिला प्रशासन से कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाने की सदस्यों ने उठायी मांग
रैली में शामिल हुए नाई जाति के लोग
अधिकार व समाज के उत्थान पर हुई चर्चा
साहिबगंज : कॉलेज रोड स्थित मछुआ सोसाइटी परिसर में राष्ट्रीय नाई महासभा का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सीके ठाकुर ने कहा कि कई राज्यों की सरकार ने नाई जाति को एससी में शामिल कर लिया है. पर झारखंड सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि हक व अधिकार के लिए समाज के लोगों को एकजुट होना जरूरी है. संताल परगना प्रभारी अनुज आर्य ने कहा कि सरकार मांगें पूरी नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जायेगा. सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के लिए समाज को संगठित होना जरूरी है. वहीं वक्ताओं ने जिला प्रशासन से कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया था.
सम्मेलन को जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, सेवानिवृत्त शिक्षक मुरलीधर ठाकुर ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व सम्मेलन का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर व महासभा के संताल परगना प्रभारी अनुज आर्य ने किया. दोनों को महासंघ के सदस्याें ने स्वागत किया. मंच संचालन शिक्षक रवींद्र ठाकुर ने किया. मौके पर रामजी ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, संजय ठाकुर, सोनू ठाकुर, रंजीत ठाकुर, सुनील ठाकुर, भवेश नारायण ठाकुर, मुरलीधर ठाकुर, जनार्दन ठाकुर, शंभूनाथ ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, राजेंंद्र ठाकुर, रवींद्र ठाकुर, चंद्रशेखर प्रमाणिक आदि मौजूद थे.
नाई महासभा ने निकाली एकता रैली
राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला सम्मेलन के पूर्व जिला शाखा साहिबगंज के द्वारा मछुआ सोसाइटी परिसर से भव्य रैली निकाली गयी. रैली कॉलेज रोड, स्टेशन चौक, पटेल चौक, गांधी चौक, चौक बाजार, एलसी रोड, सब्जी मंडी, पटेल चौक होते कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. सदस्यों ने पटेल जी की प्रतिमा पर व गांधी चौक पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रैली में शामिल लोग नाई एकता जिंदाबाद, नाई जाति को एससी में शामिल करना होगा के नारे लगा रहे थे.
जिले में बंद रहे सैलून
सम्मेलन को लेकर शनिवार को साहिबगंज जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सैलून बंद रहा. हालांकि शनिवार के दिन ग्राहक कम आते हैं. इससे कोई खास परेशानी लोगों को नहीं हो पायी. सम्मेलन के कारण वैवाहिक व श्राद्धकर्म में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें