कार्यशाला में 60 शिक्षकों ने भाग लिया
Advertisement
डीएवी एचएफसी बरौनी में हुई कार्यशाला
कार्यशाला में 60 शिक्षकों ने भाग लिया बीहट : डीएवी क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बेगूसराय प्रक्षेत्र के तत्वावधान में विज्ञान एवं वर्ग कक्ष प्रबंधन में क्षमता संवर्धन के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को डीएवी एचएफसी बरौनी में हुआ. उद्घाटन डीएवी इटवा, बेगूसराय के प्राचार्य वी आनंद ने ज्ञानदीप जला कर कार्यशाला का उद्घाटन […]
बीहट : डीएवी क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बेगूसराय प्रक्षेत्र के तत्वावधान में विज्ञान एवं वर्ग कक्ष प्रबंधन में क्षमता संवर्धन के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को डीएवी एचएफसी बरौनी में हुआ. उद्घाटन डीएवी इटवा, बेगूसराय के प्राचार्य वी आनंद ने ज्ञानदीप जला कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्राचार्य वी आनंद ने कहा कि डीएवी अपनी उत्कृष्ट शिक्षण शैली की बदौलत एक बेहतर शिक्षण संस्थान के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है.
बच्चों के भविष्य निर्माण को सही दिशा देने के लिए आवश्यक है कि अपनी क्षमता को नियमित रूप से संवर्धित किया जाये. क्योंकि आपकी क्षमता पर ही विद्यार्थियों की सफलता निर्भर करती है. दो दिवसीय कार्यशाला में डीएवी मोकामा, डीएवी महेशखूंट, डीएवी खगड़िया, डीएवी इटवा, बीआरडीएवी एवं डीएवीएचएफसी के 60 शिक्षक भाग ले रहे हैं. कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत डीएवी एचएफसी, बरौनी के प्राचार्य अभिजीत चट्टोपाध्याय ने किया. मौके पर दीपक कुमार प्राचार्य डीएवी महेशखूंट, शशिशेखर प्राचार्य डीएवी मोकामा, सुश्री अंजलि एआरटी सह प्राचार्य बीआरडीएवी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement