एमबीजीबी में लगा ऋण वितरण सह समझौता शिविर
Advertisement
478 लाभुकों में 6 करोड़ 34 लाख का ऋण वितरित
एमबीजीबी में लगा ऋण वितरण सह समझौता शिविर जहानाबाद सदर : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जहानाबाद द्वारा एवं अरवल जिले में संचालित 55 शाखाओं द्वारा ऋण समझौता सह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. ऋण समझौता शिविर के आयोजन को लेकर ऋणियों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया. विभिन्न शाखाओं द्वारा […]
जहानाबाद सदर : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय जहानाबाद द्वारा एवं अरवल जिले में संचालित 55 शाखाओं द्वारा ऋण समझौता सह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. ऋण समझौता शिविर के आयोजन को लेकर ऋणियों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया. विभिन्न शाखाओं द्वारा इस अवसर पर मुद्रा ऋण स्वीकृति दी गयी तथा केसीसी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, वाहन ऋण, पीएमइजीसी, मुद्रा लोन, जीविका आदि विभिन्न ऋण योजना अंतर्गत कुल 478 लाभुकों के बीच 6 करोड़ 34 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया.
शिविर का उद्घाटन करते हुए पटना प्रधान कार्यालय से आये मुख्य प्रबंधक मो एजाज असगर ने कहा कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्र के लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए सदैव कार्यरत है.
लाभुकों को भी चाहिए कि ऋण राशि का सही सदुपयोग करें और समय पर ऋण की अदायगी करें ताकि उन्हें आगे भी अन्य जरूरतों के लिए सहजता से बैंक से ऋण मिल सके. नाबार्ड संपोषित स्वयं सहायता समूह एवं जेएलसी के माध्यम से महिलाओं के स्वरोजगार के लिए वित्त पोषण में ग्रामीण बैंक सदैव अग्रणी रहा है. वरीय अधिकारी अभिनय सिन्हा ने यह जानकारी दी कि क्षेत्रीय कार्यालय तथा शाखा स्तर पर बैंक अपने ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर है. शिविर का समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वरीय अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि साख प्रवाह में तेजी लाये जाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में एक विशेष कोषांग सीसीपीसी का गठन किया गया है, जिसमें प्राप्त ऋण प्रस्ताव पर बैंक नियमानुसार बिना किसी विलंब के त्वरित कार्रवाई की जा सके. शिविर में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक जहानाबाद एवं अरवल की सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement