मुंबई : देश में छोटे शहरों को एयर कनेक्टिवीटी से जोड़ने के लिए सरकार ने घरेलु विमानन नीति की घोषणा की थी. इसका उद्देश्य देश के छोटे शहरों तक विमानन सेवा पहुंचाना था. देश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या अक्तूबर महीने में पहली बार एक करोड़ के आकंड़े को पार कर गयी, जो कि पिछले साल इसी अवधि के आकंड़े से 20 प्रतिशत अधिक है. नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आकंडों के मुताबिक, समीक्षाधीन महीने में विमानन कंपनियों ने 1.04 करोड़ यात्रियों को लेकर उड़ान भरी. पिछले साल अक्तूबर महीने में सभी विमानन कंपनियों के कुल यात्रियों की संख्या 86.7 लाख थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.