21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”पद्मावती” की प्राइवेट स्‍क्रीनिंग से नाराज हुए सेंसर बोर्ड अध्‍यक्ष प्रसून जोशी, कहा- यह नियमों का उल्‍लंघन

मुंबई: लगातार विरोध की मार झेल रही संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ की प्राइवेट स्‍क्रीनिंग किये जाने से अब सेंसर बोर्ड (CBFC) खफा हो गया है. बोर्ड के अध्‍यक्ष प्रसून जोशी ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि फिल्‍ममेकर्स की ओर से ऐसा करना बिल्‍कुल सही नहीं है. प्रसून जोशी ने […]

मुंबई: लगातार विरोध की मार झेल रही संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ की प्राइवेट स्‍क्रीनिंग किये जाने से अब सेंसर बोर्ड (CBFC) खफा हो गया है. बोर्ड के अध्‍यक्ष प्रसून जोशी ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि फिल्‍ममेकर्स की ओर से ऐसा करना बिल्‍कुल सही नहीं है. प्रसून जोशी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा करके निर्माता ने नियमों का उल्‍लंघन किया है. बता दें कि कुछ जर्नालिस्‍ट्स के लिए शुक्रवार को फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग रखी गई थी.

प्रसून जोशी ने बयान जारी कर कहा है, ‘ये बेहद निराशाजनक है कि सेंसर बोर्ड को दिखाये बगैर, बिना सर्टिफिकेशन के ‘पद्मावती’ की स्‍क्रीनिंग मीडिया के लिए हो रही है. यह नियमों का उल्‍लघंन है. इसके मेकर्स की ओर से प्राइवेट स्क्रीनिंग करना और नेशनल चैनल्स पर फिल्म का रिव्यू करना बेहद अफसोसजनक है.’

दरअसल फिल्‍म को लेकर काफी दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग की जा रही है. संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण को धमकियां भी मिल रही हैं. जिसके बाद इस मामले को शांत करने के लिए मेकर्स ने फिल्म को कुछ चुनिंदा लोगों को दिखाया ताकि फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो सके. लेकिन फिल्‍ममेकर्स का ये रवैया प्रसून जोशी को पसंद नहीं आया.

बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट दिए बिना ही वापस लौटा दिया था जिसका कारण अधूरा आवेदन बताया जा रहा था. सीबीएफसी के अनुसार मुद्दा सुलझाने के बाद बोर्ड के पास फिल्म भेजे जाने पर तय मानदंडों के मुताबिक एक बार फिर इसकी समीक्षा की जायेगी. सूत्र ने बताया, कमियों को ठीक करने के बाद जब फिल्मकार हमारे पास इसे भेजेंगे तो हम एक बार इसकी जांच करेंगे और फिल्म के लिए प्रमाणन की बारी आने पर इसकी भी जांच जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें