रासायनिक हमले से बचाव की तकनीक बतायी गयी
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को तैनात सीआइएसएफ जवानों को रासायनिक हमले से बचाव की जानकारी दी गयी. एनडीआरएफ बिहार की 9वीं बटालियन द्वारा जवानों को प्रशिक्षण दिया गया. जवानों को बताया गया कि जब रासायनिक हमला हो तो क्या करना है. प्रशिक्षण के बाद सीआइएसएफ के एक जवान ने बताया कि कुछ दिन […]
रांची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को तैनात सीआइएसएफ जवानों को रासायनिक हमले से बचाव की जानकारी दी गयी. एनडीआरएफ बिहार की 9वीं बटालियन द्वारा जवानों को प्रशिक्षण दिया गया. जवानों को बताया गया कि जब रासायनिक हमला हो तो क्या करना है.
प्रशिक्षण के बाद सीआइएसएफ के एक जवान ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आइबी द्वारा देशभर के एयरपोर्ट को केमिकल अटैक की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व लंदन व जर्मनी एयरपोर्ट पर केमिकल अटैक का प्रयास किया गया था. कार्यक्रम में सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट आशीष रावत, असिस्टेंट कमांडेंट पीकेएल दास व जवान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement